होंडा कार्स इंडिया की बिक्री में आई भारी गिरावट, जानें सितंबर महीने में कितने बेचे वाहन

होंडा की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 में 14,820 यूनिट्स रही है। वहीं, निर्यात 545 वाहनों का रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 Oct 2018 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:52 AM (IST)
होंडा कार्स इंडिया की बिक्री में आई भारी गिरावट, जानें सितंबर महीने में कितने बेचे वाहन
होंडा कार्स इंडिया की बिक्री में आई भारी गिरावट, जानें सितंबर महीने में कितने बेचे वाहन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। होंडा कार्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सिंतबर 2018) में 3.5 फीसद की बढ़त के साथ 94,419 वाहनों की बिक्री की है। इससे बीते वित्त वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 91,269 वाहन बेचे थे। हालांकि, कंपनी की घरेलू बाजार में सितंबर 2017 के मुकाबले बिक्री में 20 फीसद की गिरावट देखी गई है। कंपनी की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 में 14,820 यूनिट्स रही है। वहीं, निर्यात 545 वाहनों का रहा है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एंड डायरेक्टर, राजेश गोयल ने कहा, "HCIL ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 3.5 फीसद की बढ़त हासिल की है, जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज की रही है। सितंबर 2017 के उच्च आधार के साथ संयुक्त बाजार और पिछले सप्ताह से उत्तरी भारत में श्राद्ध अवधि की शुरुआत के परिणामस्वरूप पिछले साल की तुलना में सितंबर महीने में बिक्री कम हुई है। हमारे मानदंडों के भीतर डीलर स्टॉक को रखने के लिए हमने सितंबर में होलसेल डिस्पेचेज को रेश्नालाइज किया। हम उम्मीद करते हैं कि त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में सुधार आएगा और परिणामस्वरूप आने वाले महीने में सकारात्मक बिक्री देखने को मिलेगी।"

होंडा भारतीय बाजार में 9 अक्टूबर को अपनी नई CR-V लॉन्च करने जा रही है और इससे त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में बूस्ट मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी