दिवाली के बाद भी खरीदें Hero का कोई भी स्कूटर, मिल रही 10 हजार रुपये तक की छूट

पेटीएम मॉल पर हीरो का कोई भी स्कूटर खरीदने पर 10000 रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:34 AM (IST)
दिवाली के बाद भी खरीदें Hero का कोई भी स्कूटर, मिल रही 10 हजार रुपये तक की छूट
दिवाली के बाद भी खरीदें Hero का कोई भी स्कूटर, मिल रही 10 हजार रुपये तक की छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। त्योहारी सीजन खत्म होने को है और नए साल शुरू होने में करीब 2 महीने बचे हैं। ऐसे में कई टू-व्हीलर्स कंपनियां डीलर्स लेवल पर डिस्काउंट तो दे ही रही हैं साथ ही पेटीएम मॉल पर भी आपको कई टू-व्हीलर्स कंपनियों के तरह-तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा डिस्काउंट पेटीएम मॉल पर Hero के स्कूटर्स पर दिया जा रहा है। इसके अलावा डीलर्स पर आपको कैश डिस्काउंट, कम इंटरेस्ट रेट्स, पेटीएम बेनिफिट्स और काफी कुछ मिल जाएगा। बाजार में मंदी को देखते हुए हीरो ने इस त्योहारी सीजन लक्ष्य रखा है कि उसकी बिक्री में 10 फीसद की बढ़ोतरी होगी।

पेटीएम मॉल पर क्या है ऑफर्स?

पेटीएम मॉल पर हीरो का कोई भी स्कूटर खरीदने पर 10,000 रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसमें इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट पर 2000 रुपये का कैशबैक, मोबाइल रिचार्ज पर 1000 रुपये का कैशबैक, मूवी टिकट्स पर 1200 रुपये का कैशबैक, फ्लाइट बुकिंग्स पर 2500 रुपये का कैशबैक, पेटीएम मॉडल की खरीद पर 1000 रुपये का कैशबैक, DTH रिचार्ज पर 1000 रुपये का कैशबैक और बस टिकट बुक कराने पर 800 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

हीरो के कौनसे मॉडल हैं शामिल?

हीरो मोटोकॉर्प के इसमें हीरो प्लेजर, हीरो माएस्ट्रो एज और हीरो डुएट शामिल हैं। इन सभी की कीमतें 45,600 रुपये से लेकर 56,607 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके अलावा अगर डीलरशिप्स पर इसके अलावा अगर आप बाइक या फिर स्कूटर खरीदते हैं तो आपको 6.99 फीसद की कम ब्याज दर या एक 1,750 रुपये की कम EMI दी जाएगी। इसके अलावा अगर आप 399 रुपये अधिक खर्च करते हैं तो हीरो की ओर से 2,100 रुपये के लिए अतिरिक्त लॉयल्टी लाभ मिलेगा जिसका इस्तेमाल बाइक सर्विस के लिए कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

दिवाली के बाद भी Audi इंडिया इन कारों पर दे रही आकर्षक ऑफर्स

Hyundai i20 Active हुई नए अवतार में लॉन्च, कीमत 7.74 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी