EICMA 2018: Harley-Davidson ने पेश की LiveWire इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

LiveWire एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें क्लच और गियरशिफ्टर नहीं है। इसके अलावा इसमें लेवल 1 चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स इसे चार्ज कर सकते हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 09:53 AM (IST)
EICMA 2018: Harley-Davidson ने पेश की LiveWire इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
EICMA 2018: Harley-Davidson ने पेश की LiveWire इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हार्ले-डेविडसन ने अपनी प्रोडक्शन-रेडी इलेक्ट्रिक बाइक को इटली में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया है। इस बाइक का नाम हार्ले-डेविडसन लाइववायर है जिसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा और हालांकि हार्ले-डेविडसन ने बताया है कि बाइक में पर्मानेन्ट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित होगी। इसके अलावा कंपनी ने दूसरी जानकारियां कीमतें, वजन और बैटरी की रेंज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

LiveWire एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें क्लच और गियरशिफ्टर नहीं है। इसके अलावा इसमें लेवल 1 चार्जर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स इसे चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें लेवल 2 और 3 DC चार्जर्स भी दिए गए हैं। बाइक में फुल-कलर, टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है जो कि हैंडलबार्स के उपर है और यह राइडर की सभी जानकारियां जैसे स्पीड और संभवत सभी जानकारियां देता है। TFT स्क्रीन में राइडर की सभी जानकारियां जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, म्यूजिक और आदि मौजूद हैं। सबसे अहम LiveWire की बैटरी है जो RESS (रिजार्चेबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) के साथ आती है। इसके अलावा इसमें लिथियम-आयन सेल्स, कास्ट-एल्यूमीनियम हाउसिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें छोटी 12-वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि पावर लाइट्स, कंट्रोल्स, हॉर्न और इंस्ट्रूमेंट पेनल को पावर देती है।

हार्ले-डेविडसन लाइववायर की बिक्री अगले साल से भारतीय बाजार में शुरू कर देगी और इसकी कीमतों के बारे में घोषणा और प्री-ऑर्डर्स जनवरी 2019 को कर दी जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि इसे सबसे पहले 2019 की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी