जिनेवा मोटर शो में Goodyear ने पेश किये ऑक्सीजन देने वाले टायर्स

गुडइयर के ऑक्सीजन देने वाला ये कांसेप्ट टायर्स भविष्य की सड़कों और शहरों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 10:29 AM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 07:05 PM (IST)
जिनेवा मोटर शो में Goodyear ने पेश किये ऑक्सीजन देने वाले टायर्स
जिनेवा मोटर शो में Goodyear ने पेश किये ऑक्सीजन देने वाले टायर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ऑटोमोबाइल जगत में नई-नई टेक्नोलॉजी इजात हो रही हैं। अब टायर्स निर्माता कंपनी गुडइयर को ही ले लीजिये। टेक्नोलॉजी में कंपनी सबसे आगे रही है पिछले कई सालों में कंपनी ने कुछ अच्छी टेक्नोलॉजी को पेश किया है। जिनेवा मोटर शो में टायर्स बनाने वाली कंपनी गुडइयर ने एक ऐसा टायर पेश किया हैं जो ऑक्सीजन देगा, जी हां पढ़कर आप जरूर चौंके होंगे लेकिन यह खबर सही है। गुड ईयर ने इस कांसेप्ट टायर का नाम ही ऑक्सीजन रखा है।

गुडइयर के ऑक्सीजन देने वाला ये कांसेप्ट टायर्स भविष्य की सड़कों और शहरों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है, यह सड़क पर चलते हुए नमी को अवशोषित करता है और हवा से सीओ 2 को श्वास करने के लिए अपने साइडवेल में फ़ीड करता है और प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से ऑक्सीजन जारी करता है। 2.5 मिलियन वाहनों के साथ अधिक से अधिक पेरिस के आकार वाले शहर में, इसका अर्थ लगभग 3,000 टन ऑक्सीजन पैदा करना और प्रति वर्ष 4,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करना होगा।

गुडइयर यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के प्रेसिडेंट, क्रिस डेलेनी ने कहा, "2050 तक शहरों की आबादी काफी बढ़ेगी और इसके सात ही परिवहन नेटवर्क की मांग काफी बढ़ेगी और शहरी गतिशीलता और विकास की सबसे अधिक चुनौतियों का समाधान करने में परिवहन महत्वपूर्ण होगा।

गुडइयर ने तो भविष्य में झांक लिया है, अब जरा सोचिये अगले 30 सालों में जब दुनिया की आबादी और ज्यादा बढ़ जाएगी और साथ ही गाड़ियों की संख्या भी जरूरत से ज्यादा होगी तो नजारा कैसा होगा, हांलाकि इसके लिए EV अपनाने के लिए अभी से जोर दिया जा रहा है लेकिन इसमें अगर ऑक्सीजन देने वाले टायर्स भी शामिल हो जाएं तो क्या कहना। अब देखना होगा इस तरह की टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में कब तक ग्राउंड पर आती है।

chat bot
आपका साथी