मर्सिडीज बेंज बनाने वाली Daimler ने चीन की Geely के साथ मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी प्रीमियम सर्विस

जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Daimler ने बुधवार को धोषणा की है कि प्रीमियम राइड-हेलिंग के लिए कंपनी ने चीन की फर्म Geely के साथ साझेदारी की है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 12:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 12:35 PM (IST)
मर्सिडीज बेंज बनाने वाली Daimler ने चीन की Geely के साथ मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी प्रीमियम सर्विस
मर्सिडीज बेंज बनाने वाली Daimler ने चीन की Geely के साथ मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी प्रीमियम सर्विस

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Daimler ने बुधवार को धोषणा की है कि प्रीमियम राइड-हेलिंग के लिए कंपनी ने चीन की फर्म Geely के साथ साझेदारी की है।

Geely के साथ साझेदारी पर Daimler की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया, " यह ज्वाइंट वेंचर चीन के कई शहरों में राइड-हेलिंग सर्विस मुहैया कराएगा, जहां प्रीमियम कारें सिर्फ मर्सिडीज बेंज वाहनों तक ही सीमित नहीं रहेंगी।"

दोनों कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी में 50:50 का अनुपात है। इसका हेडक्वाटर चीन के हांग्जो में होगा। वहीं, इस साझेदारी में Geely के चेयरमैन ली शुफु 9 फीसद स्टेक के साथ सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं।

उम्मीद का जा रही है कि मर्सिडीज बेंज बनाने वाली कंपनी से चीनी फर्म Geely की राइड पहले से बेहतर और प्रीमियम होगी। इस करार से Didi Chuxing को कड़ा मुकाबला मिलेगा। बता दें कि मौजूदा समय में चाइनीज राइड-हेलिंग बाजार में Didi Chuxing ने अपना दबदबा कायम कर रखा, जहां Bain & Co की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया था 2014 से लेकर 2017 के बीच कंपनी ने अपनी सर्विस को 3 करोड़ यूजर्स तक पहुंचाया है।

Daimler से की गई साझेदारी में Geely 50 फीसद मर्सिडीज बेंज कारों का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, इन कारों पर Daimler का ही स्वामित्व रहेगा।

यह भी पढ़ें:

2022 तक भारत की सड़कों पर दिखेंगे लाखों इलेक्ट्रिक वाहन
Royal Enfield Classic 350 Vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत और फीचर्स में कौन है सबसे बेस्ट
4 व्हील-ड्राइव का किसी भी SUV की माइलेज और कंट्रोल पर क्या पड़ता है असर, जानिएं 5 बड़ी बातें

chat bot
आपका साथी