Ford India ने दिसंबर महीने में बेचे 24,420 वाहन

Ford India ने घरेलू खुद्राबिक्री और निर्यात के साथ दिसंबर महीने में 24,420 वाहनों की बिक्री की है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 03:10 PM (IST)
Ford India ने दिसंबर महीने में बेचे 24,420 वाहन
Ford India ने दिसंबर महीने में बेचे 24,420 वाहन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Ford India ने घरेलू खुद्राबिक्री और निर्यात के साथ दिसंबर महीने में 24,420 वाहनों की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 29,795 वाहनों की बिक्री की थी।

घरेलू खुद्रा बिक्री दिसंबर महीने में 5,840 वाहनों की रही है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 5,087 वाहनों का था। निर्यात की बात करें तो दिसंबर 2017 में 24,708 वाहनों का निर्यात हुआ है।

कैलेंडर वर्ष 2018 के लिए फोर्ड ने घरेलू खुद्राबिक्री में डबल-डिजिट की वृद्धि हासिल की है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 12% की बढ़ोतरी के साथ 97,804 वाहनों की बिक्री की है, जबकि 2017 में यह आंकड़ा 87,588 यूनिट्स का था। घरेलू खुद्राबिक्री और निर्यात की बात करें तो कैलेंडर वर्ष 2018 में कुल 265,714 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि वर्ष 2017 में 262,784 वाहनों की बिक्री हुई थी।

वर्ष 2018 में घरेलू खुद्राबिक्री फोर्ड इंडिया के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही है।

Ford India के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसिडेंट अनुराग अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, "2018 फोर्ड के लिए भारत में एक नया साल था क्योंकि हमने लगातार स्ट्रॉन्ग ब्रांड की अपनी रणनीति पर काम किया है। भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए सही उत्पाद, प्रतिस्पर्धी लागत और प्रभावी पैमाने पर हमने काम किया है। भारत में निर्यात बाजारों में विनियामक और आर्थिक बदलावों के कारण, हम 2019 में गति बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं। भारत में हम उद्योग से बेहतर बढ़ने और पारदर्शिता और अलग अनुभव के वादे का अनुभव करने के लिए फोर्ड के लिए कई और ग्राहकों को लाने के बारे में आश्वस्त हैं।" 

chat bot
आपका साथी