FCA इंडिया ने पार किया 25,000 जीप कंपास के उत्पादन का आंकड़ा

FCA इंडिया ने फरवरी 2018 में मेड इन इंडिया जीप कंपास की 25,000 यूनिट से ज्यादा का उत्पादन कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 08:35 AM (IST)
FCA इंडिया ने पार किया 25,000 जीप कंपास के उत्पादन का आंकड़ा
FCA इंडिया ने पार किया 25,000 जीप कंपास के उत्पादन का आंकड़ा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स (FCA) इंडिया ने फरवरी 2018 में मेड इन इंडिया जीप कंपास की 25,000 यूनिट से ज्यादा का उत्पादन कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में राइट-हैंड ड्राइव के साथ पिछले साल अक्टूबर महीने से निर्यात करना शुरू किया है। फिएट ने अब तक इस कार की 5,000 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात ऑस्ट्रेलिया, जापान और यूके जैसे मु्ख्य बाजारों में किया है।

फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल अपनी इस कार को पूणे स्थित रंजनगांव प्लांट में बनाने जा रही है। जीप कंपास को बनाने में 65 फीसद स्थानीय पार्ट्स और कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जीप कंपास को भारत में जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था और इसका पहला प्रोडक्शन मॉडल 1 जून को रंजनगांव प्लांट से रोल आउट किया गया था।

इस एसयूवी को तीन प्रीमियम ट्रिम्स - स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड के साथ 10 वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल मल्टी-एयर पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन 4x4 और 4x2 ड्राइव सिस्टम से लैस है।

टाटा हेक्सा से है मुकाबला:

जीप कंपास का मुकाबला टाटा हेक्सा से है। टाटा हेक्सा में 2.2 लीटर डीजल वारीकोर 320/वारीकोर 400 इंजन दिया है। यह इंजन 150PS/156PS की पावर और 320Nm/400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। 

chat bot
आपका साथी