Auto Expo 2018: रोमांचित करने वाला है एक्सपीरियंस सेंटर, देखिए स्टंटमैन के कारनामे

हीरो, यामाहा और जे के टायर जैसी कंपनियों ने ऑटो एक्सपो में एक खास एक्सपीरियंस सेंटर बनाया है।

By Shubham ShankdharEdited By: Publish:Sun, 11 Feb 2018 02:32 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 07:42 AM (IST)
Auto Expo 2018: रोमांचित करने वाला है एक्सपीरियंस सेंटर, देखिए स्टंटमैन के कारनामे
Auto Expo 2018: रोमांचित करने वाला है एक्सपीरियंस सेंटर, देखिए स्टंटमैन के कारनामे

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क) ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में कार, बाइक्स और नई टेक्नोलॉजी से इतर खास एक्सपीरियंस सेंटर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हीरो, यामाहा और जे के टायर जैसी कंपनियों ने ऑटो एक्सपो में एक खास एक्सपीरियंस सेंटर बनाया है। जहां स्टंट मैन अपने हैरंतअंगेज कारनामों से लोगों को रोमांचित कर रहा हैं।

लीजिए ऑफ रोडिंग ड्राइव का मजा

जे के टायर्स ने ऑफ रोडिंग एक्सपीरियंस के लिए खास ट्रैक तैयार किया है। जहां एक ओर स्टंटमैन जबरदस्त स्टंट दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनता के पास मौका है गाड़ी में बैठकर ऑफ रोडिंग एक्सपीरियंस लेने का। क्या कुछ खास है यहां देखिए यह खास वीडियो 

हवा में उड़ती बाइक्स

स्पोर्ट्स बाइक्स का दबदबा दिखाने के लिए यामाहा ने एक ऊंचा ट्रैक तैयार किया है। जिसपर बाइकर्स तेज रफ्तार से बाइक को चढ़ाकर हवा में करतब दिखा रहे हैं। इस रोमांचक स्टंट को देखकर मौजूद पब्लिक बाइकर्स का उत्साह बढ़ा रहे हैं।

सेफ्टी के प्रति जागरुकता के लिए खास ट्रैक

होंडा, ऑटो एक्सपो के एक्सपीरियंस सेंटर में लॉन्च हुई बाइक्स को चलाने का मौका दे रही है। इस बाइक्स को चलाने के लिए छोटे छोटे डिवाइडर लगाकर खास ट्रैक तैयार किया गया है।

chat bot
आपका साथी