Driverless Cars सड़कों पर कब दौड़ेंगी, जानें क्या है इनकी टेक्नोलॉजी

ड्राइवरलेस कारों के साथ एक नए युग की शुरुआत होगी। दुनिया में ड्राइवरलैस कारों की बात होती रहती है और इनके आने से बहुत से बदलाव हो जाएंगे।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 12:41 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 12:41 PM (IST)
Driverless Cars सड़कों पर कब दौड़ेंगी, जानें क्या है इनकी टेक्नोलॉजी
Driverless Cars सड़कों पर कब दौड़ेंगी, जानें क्या है इनकी टेक्नोलॉजी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक साल पहले डेट्रॉयट और सिलिकन वैली ने सह सपना देखा था कि 2019 में सड़कों पर हजारों सेल्‍फ ड्राइविंग टैक्सियां होंगी। इसके साथ ही ड्राइवरलेस कारों के एक नए युग की शुरुआत होगी। दुनिया में ड्राइवरलैस कारों की बात होती रहती है और इनके आने से बहुत से बदलाव हो जाएंगे। उन कारों में से अधिकांश अभी तक नहीं आई हैं, जिनके आने की संभावा कई वर्षों पहले से है।

कई कार निर्माता और टेक्नोलॉजी कंपनियों ने निष्कर्ष निकाला है कि ड्राइवरलैस व्हीकल बनाना कठिन, धीमा और महंगा होने जा रहा है जितना उन्होंने सोचा था। फोर्ड और वोक्सवैगन ने कहा कि वे सेल्फ-ड्राइविंग चैलेंज से निपटने के लिए टीम बना रहे थे। दो ऑटोमेकर्स ने 2021 की शुरुआत में कुछ शहरी क्षेत्रों में राइड शेयरिंग सर्विस में अर्गो एआई से ऑटोनोमस-व्हीकल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की स्कीम बनाई है। लेकिन अरगो के सीईओ ब्रायन सेल्सकी ने कहा कि ड्राइवरलेस बनाने का उद्योग का बड़ा वादा आगे भी जा सकता है। अर्गो के रिसर्चर का कहना है कि वे जिन कारों का टेस्ट कर रहे हैं, उन्हें हर दिन अप्रत्याशित परिस्थितियों में नेविगेट करना पड़ता है। एक साल पहले कई इंडस्ट्री अधिकारियों ने बहुत अधिक निश्चितता को समाप्त कर दिया। उन्होंने सोचा कि उनके इंजीनियरों ने सबसे विकराल तकनीकी समस्याओं को हल किया है।

विश्लेषकों का कहना है कि चीन जो कि दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो बाजार है और इलेक्ट्रिक वाहनों में भारी निवेश कर रहा है, सेल्फ-ड्राइविंग कारों के विकास में पीछे है। देश केवल कुछ शहरों में वाहन चालकों को सार्वजनिक सड़कों पर ऐसी कारों का परीक्षण करने की अनुमति देता है। ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही एक प्रमुख चीनी कंपनी Baidu, अधिकतर रिसर्च का काम सिलिकन वैली की एक प्रयोगशाला में कर रही है।

टेस्ला और उसके सीईओ एलन मस्क अगले साल के अंदर सेल्फ-ड्राइविंग कारों के व्यापक उपयोग की भविष्यवाणी करने में अकेले हैं। एलन मस्क ने अप्रैल में कहा कि टेस्ला 2020 के अंत तक मिलियन ऑटोनोमस 'रोबो टैक्सी' तैयार करेगी। टेस्ला अपने नए सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम के आधार पर, जिसे एक कंप्यूटर चिप के आधार पर बनाया गया है। और सड़क पर अब टेस्ला कारों से जुटाए गए डेटा से कंपनी अगले साल पूरी तरह से ऑटोनोमस ड्राइविंग की पेशकश शुरू कर सकेगी। 

ये भी पढ़ें: CAR का माइलेज बढ़ाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

ये भी पढ़ें: MG Motor ने रोकी MG Hector की बुकिंग, जानें क्यों लिया ये फैसला

chat bot
आपका साथी