Maruti Arena की कारों पर May 2024 में मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका, जानें किस Car पर क्‍या है ऑफर

देश की सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से May महीने में एरिना डीलरशिप में उपलब्‍ध कारों पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Publish:Sun, 05 May 2024 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2024 06:00 PM (IST)
Maruti Arena की कारों पर May 2024 में मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका, जानें किस Car पर क्‍या है ऑफर
May 2024 में Maruti Suzuki की Arena कारों पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट मिल रहे हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। May 2024 में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मारुति सुजुकी एरिना की कई कारों पर कंपनी की ओर से डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्‍काउंट कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

ऑल्‍टो के10

मारुति की ओर से Alto K-10 पर May 2024 में अधिकतम 63100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी ऑल्‍टो के10 पर 45 हजार रुपये का कन्‍ज्‍यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और अतिरिक्‍त बेनिफिट के तौर पर 3100 रुपये के ऑफर दे रही है।

एस प्रेसो

मारुति की S-Presso कार पर भी May 2024 में अधिकतम 58100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। May महीने में 40 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Maruti Swift 2024 का 9 मई को लॉन्‍च कंफर्म, वेरिएंट, फीचर्स, इंजन और रंग पर मिली ये जानकारी

सेलेरियो

Celerio पर मारुति May महीने में अधिकतम 58100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। सेलेरियो पर May महीने में 40 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

वैगन आर

कंपनी की ओर से Wagon R पर भी अधिकतम 61 हजार रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है। वैगन आर पर भी सेलेरियो की तरह ही May महीने में 40 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

स्विफ्ट

कंपनी की Swift कार को युवाओं के बीच काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस कार पर भी May महीने में 38100 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस कार पर May महीने में 20 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

डिजायर

मारुति की ओर से Dzire कार पर भी May 2024 में अधिकतम 33100 रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। डिजायर पर 15 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का ही एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

ब्रेजा

मारुति की Brezza पर भी May 2024 में डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के VXI, ZXI और ZXI+ वेरिएंट को खरीदने पर 10 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Discount On Volkswagen Cars: फॉक्‍सवैगन की कार और एसयूवी पर May 2024 में मिल रहे लाखों रुपये के ऑफर्स, जानें डिटेल

chat bot
आपका साथी