डैटसन क्रॉस से उठा पर्दा, महिंद्रा KUV100 NXT से होगा मुकाबला

डैटसन गो और गो प्लस वाले इंजन के साथ कंपनी ने इंडोनेशिया में क्रॉस को पेश किया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 06:36 PM (IST)
डैटसन क्रॉस से उठा पर्दा, महिंद्रा KUV100 NXT से होगा मुकाबला
डैटसन क्रॉस से उठा पर्दा, महिंद्रा KUV100 NXT से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। डैटसन ने इंडोनेशिया में अपनी क्रॉस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है। डैटसन क्रॉस को गो प्लस माइक्रो MP पर तैयार किया गया है। इसके आगे वाले हिस्से का डिजायन गो/गो प्लस से ज्यादा दमदार दिखाई देता है। इसमें ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, LED लाइट गाइड के साथ दिया गया है। हेडलैंप्स के नीचे फॉग लैंप्स लगाए गए हैं। क्रॉसओवर कार का रूप देने के लिए इसमें नया बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है। साइड और पीछे वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब गो प्लस से मिलता-जुलता है। इसमें ऑल-राउंड बॉडी क्लेडिंग, बड़े व्हील और नया बंपर दिया गया है, जो इसे गो प्लस से अलग बनाता है।

क्या है इंटीरियर में खास?

इंटीरियर की बात करें तो डैटसन क्रॉस में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है, जो इसे काफी आकर्षक और दमदार बनाता है। इसमें तीन पंक्ति में सीटें लगाई गई हैं। हालांकि आखिरी रो में बच्चें बैठ सकते हैं, व्यस्क पैसेंजर को बैठने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही इसमें नया इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनलॉग टेकोमीटर, नए डोर पेनल, ऑल पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग बटन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इस में नया 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो ब्लूटूथ, ऑक्स-इन, यूएसबी और स्मार्टफोन इंटीग्रेषन सपोर्ट करता है। डैटसन क्रॉस के एनवीएच लेवल में सुधार हुआ है।

सेफ्टी के साथ मिलेगा दमदार इंजन:

सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डैटसन क्रॉस में गो और गो प्लस वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 68PS और टॉर्क 104Nm है, वहीं दूसरे की पावर 77PS और टॉर्क 104Nm है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल किया गया है।

महिंद्रा KUV 100 NXT से होगा मुकाबला:

डेटसन क्रॉस का मुकाबला महिंद्रा KUV 100 NXT से होगा। महिंद्रा ने नई KUV100 को चार वेरिएंट्स - K2, K4, K6, और K8 के साथ + (प्लस) ऑप्शन में उतारा है। कंपनी ने टॉप वेरिएंट K8 के डीजल वेरिएंट की कीमत 7.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में KUV100 फेसलिफ्ट में पुराने वर्जन वाला ही 1.2 लीटर mFalcon G80 3 सिलेंडर पेट्रोल मोटर दिया गया है। यह इंजन 82bhp की पावर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड कॉमन-रेल डीजल इंजन दिया गया है, जिसका नाम mFalcon D75 है। यह इंजन 77bhp की पावर के साथ 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

chat bot
आपका साथी