Audi India की ऑनलाइन सेल्स और सर्विस, घर पर मिलेगी डिलीवरी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने सेल्स और आफ्टर सेल्स के लिए ऑनलाइन सिस्टम जारी किया है जिसमें ग्राहकों को सर्विस मिलेगी। (फोटो साभार Audi)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 05:07 PM (IST)
Audi India की ऑनलाइन सेल्स और सर्विस, घर पर मिलेगी डिलीवरी
Audi India की ऑनलाइन सेल्स और सर्विस, घर पर मिलेगी डिलीवरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने आज डिजिटल सेल्स और आफ्टर-सेल्स पेशकश के साथ डिजिलाइजेशन यात्रा में एक कदम आगे बढ़ने की घोषणा की है। ऑग्युमेटं रिएलिटी में ग्राहकों को आसानी से 360° प्रोडक्ट विजुलाइजर के साथ ऑनलाइन बुकिंग में बेहतरीन खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगी और यह सब कुछ ग्राहकों में ऊंगलियों में हो जाएगा।

इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए Audi India के हैड Balbir Singh Dhillon ने कहा कि ''डिजिटल कस्टमर सेंट्रिक पहल भारत में ऑडी के ध्यान देने के लिए सबसे जरूरी क्षेत्र है। हम अपने ग्राहकों के लिए ऑग्युमेंटिड और वर्चुअल रिएलिटी एलिमेंट्स के साथ फ्युचर टेक्नोलॉजी को शुरू करने वाले और पेश करने के लिए सबसे आगे हैं। इस डिजिटलाइजेशन स्ट्रैटजी में एक कदम आगे बढ़ते हुए, हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए डिजिटल सेल्स और अपने मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों की मदद के लिए आफ्टर सेल्स सपोर्ट की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं। जबकि हमारी धारणा है कि डिजिटल फ्यूचर पहले से भी जरूर है, लेकिन कोविड-19 की वजह से यह और भी ज्यादा मजबूत हुआ, कैसे हम अपने ग्राहकों से जुड़ेंगे। इन पहल की घोषणा करते हुए आज, हम डिजिटल अनुभव को ग्राहको के लिविंग रूम तक ले जा रहे हैं। इसमें वह अपनी पसंद की ऑडी को बुंक कर सकते हैं और इसी के साथ सर्विस एपाइंटमेंट भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।''

डिजिटल सर्विस के लिए

1. सबसे पहले www.audi.in पर जाकर अपनी पंसद की Audi बुक करनी है।

2. 360° व्यू के जरिए कार को देख सकते हैं, उसके सभी फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं।

3. Audi का एक्सटीरियर, इंटीरियर और इक्विपमेटं देख सकते हैं, इसके बाद आपको ऑडी एक यूनिक कन्फिगर्ड कोड आएगा। इस कोड को बाद में अपनी कार को प्राप्त करने के लिए कन्फिगर्ड कर सकते हैं। यह एक पीडीएम में विजुअल रेफ्रेंस के लिए होगा।

4. आपकी पसंद होने के बाद, आगे बुकिंग के लिए https://audiindia.in/audishop/merchandise-details.php?id=508 पर जाना होगा। पहले जेनरेट किया गया यूनिक कोड यहां लगाना होगा।

5. आप खुद को Audi e-commerce प्लेटफॉर्म Audi Shop पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

6. इसके बाद, ऑडी ऑथेंटिकेडेड पेमेंट गेटवे पर पेमेंट करके आप अपनी खरीद को पूरा कर सकते हैं।

7. पेमेंट होने के बाद, आपको इमेल के जरिए ऑर्डर नंबर के साथ रसीद के जरिए जानकारी दी जाएगी।

8. चयनित ऑडी इंडिया डीलरशिप उसके बाद आपकी आगे के प्रोसेस के लिए जुड़े रहेंगे और डिजिटली और टच-फ्री प्रोसेस के लिए आपकी मदद करेंगे।

9. ग्राहक चाहे तो बाकी पेमेंट को ऑनलाइन कर सकता है। ऑथेंटिकेड पेमेंट गेटवे पर सेफ पेमेंट के लिए डीलरशिप की तरफ से ग्राहक को पेमेंट लिंक भेजा जाएगा।

10. इसके अलावा, ग्राहक https://emi-calculator.vwfsindia.co.in/audi/finance पर ऑडी फाइनेंस स्कीम के ऑफर चेक कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी