नए 'ट्रैफिक नियमों' के भारत में पूरे हुए 10 दिन, इन 3 वजहों से बटौर रही हैं सुर्खियां

New Motor Vehicles Act के लागू होने के बाद Traffic Rules को तोड़ने पर Traffic Police की तरफ से 10 गुना तक ज्यादा Traffic Challan काटा जा रहा है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 08:25 PM (IST)
नए 'ट्रैफिक नियमों' के भारत में पूरे हुए 10 दिन, इन 3 वजहों से बटौर रही हैं सुर्खियां
नए 'ट्रैफिक नियमों' के भारत में पूरे हुए 10 दिन, इन 3 वजहों से बटौर रही हैं सुर्खियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Traffic Police, Traffic Challan और Traffic Rules ये तीन ऐसी चीजें हैं, जिनका जिक्र इन दिनों पूरे देशभर में छाया हुआ है। दरअसल New Motor Vehicles Act देशभर में लागू हो चुका है। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां इस कानून को लागू नहीं किया गया है। नए मोटर वाहन संशोधन कानून के 1 सितंबर से लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 10 गुना ज्यादा तक का चालान काटा जा रहा है। ऐसे में इस कानून को भारत में लागू हुए 10 दिन हो गए हैं। आज हम आपको इन कानून से जुड़ी तीन ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से यह सुर्खियों में बनी हुई है।

1. इन 5 लोगों का हजारों का कटा चालान ओडिशा के संभलपुर में ट्रक ड्राइवर अशोक जादव का 86,500 रुपये का चालान कटा ट्रैक्टर ड्राइवर का रामगोपाल हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 59,000 रुपये का काटा चालान चालान भुवनेश्वर में ऑटो-रिक्शा चालक हरिभांशु कान्हर का ओडिया ट्रैफिक पुलिस ने 47,500 रुपये का कटा चालान ऑटो रिक्शा ड्राइवर मुश्तकील का हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 32,500 रुपये का कटा चालान स्कूटी चालक दिनेश मदान का हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 23000 रुपये का काटा चालान

2. पुलिसवालों का भी कटा चालान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर दो पुलिसकर्मियों का चालान कटा है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) आदित्य वर्मा के मुताबिक इनमें से एक कांस्टेबल ने हेलमेट नहीं पहना था जबकि, दूसरे के पास इंश्योरेंश का पेपर नहीं था। ऐसे में एक कांस्टेबल का 500 रुपये और दूसरे का 5800 रुपये का चालान कटा है। हालांकि, कांस्टेबल के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, दिल्ली में एक अधिसूचना जारी कि गई है जहां ट्रैफिक पुलिस या पुलिसवाले की तरफ से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर दोगुना चालान कटेगा।

3. हेलमेट पर लगाया DL और गाड़ी पर लगाया इंश्योरेंस

गुजरात के वडोदरा में रहने वाले आर शाह ने अपने हेलमेट पर ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, बीमा और दूसरे कागज चिपका लिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस उनपर कोई जुर्माना न लगाए इसके लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

Gujarat: R Shah, a resident of Vadodara has pasted his driving license, RC, insurance & other documents on his helmet. Says, "Helmet is the first thing I put on before riding a bike, that's why I pasted all documents on it so I don't face any fines as per new traffic regulations" pic.twitter.com/OezdsV1ONT — ANI (@ANI) September 10, 2019

chat bot
आपका साथी