पहले से और भी सख्त होगा Odd-Even नियम, नए ट्रैफिक नियम के चलते कटेगा इतना चालान

New Motor Vehicle Act के लागू होने के बाद Odd-Even Rule को तोड़ने पर Traffic Police आपका 20000 रुपये का Traffic Challan काट सकती है हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 02:21 PM (IST)
पहले से और भी सख्त होगा Odd-Even नियम, नए ट्रैफिक नियम के चलते कटेगा इतना चालान
पहले से और भी सख्त होगा Odd-Even नियम, नए ट्रैफिक नियम के चलते कटेगा इतना चालान

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत के कई राज्यों में नया मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर से लागू हो गया है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को तोड़ने पर लोगों को 10 गुना तक ज्यादा ट्रैफिक चालान (ट्रैफिक) भरना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपको भी इनों ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का खौफ है, तो हमारी यह खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल 4 नंबर से एक बार फिर ऑड-ईवन रूल (odd-even rule) दिल्ली में लागू होने जा रहा है। ऐसे में इस बार यह नियम आपके पॉकिट पर पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा असर डाल सकता है। इस बार अगर आप इस नियम को तोड़ते हुए पकड़े गए तो आपको 20,000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है

कितना दिनों तक रहेगा ऑड-ईवन रूल (odd-even rule)

ऑड-ईवन रूल (odd-even rule) दिल्ली में 4 नवंबर से शुरू होगा जो 15 नवंबर तक लागू रहेगा।

नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicles Act) का क्या होगा असर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर कोई ऑड-ईवन रूल (odd-even rule) का तोड़ता है तो उसे 20,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

पहले से कितना बढ़ सकता है चालान?

इससे पहले दिल्ली सरकार ने जब ऑड-ईवन रूल (odd-even rule) को लागू किया था, तब उस समय इस नियम को तोड़ने पर 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ता था।

कैसे लागू होगा ऑड-ईवन रूल (odd-even rule)?

नए मोटर व्हीकल कानून की धारा 115 के तहत जुर्माने की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति ऑड-ईवन नियम को तोड़ता है, तो उसे 2000 रुपए की जगह 20000 रुपये देना होगा। हालांकि, अभी सरकार ने इस पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया है। वहीं, ऐसा भी हो सकता है कि दिल्ली सरकार जुर्माने की राशि पर ढील दे। यहां बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115 के तहत राज्य सरकार गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक लगा सकती है। ऐसे में जुर्माने की क्या राशि होगी इसके लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। 

chat bot
आपका साथी