2023 Hero Glamour को 82,348 रुपये की शुरुआती कीमत पर किया गया लॉन्च, जानिए डिटेल्स

Hero MotoCorp ने अपनी नई Glamour को दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश किया है। इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 82348 रुपये और 86348 रुपये हैं। हीरो ने इसे 3 नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है। इसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल है। आइए नई Hero Glamour के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2023 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2023 07:00 PM (IST)
2023 Hero Glamour को 82,348 रुपये की शुरुआती कीमत पर किया गया लॉन्च, जानिए डिटेल्स
2023 Hero Glamour को 82,348 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में बेचा जाएगा। इनकी कीमतें क्रमशः 82,348 रुपये और 86,348 रुपये हैं। आपको बता दें कि ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

हीरो ने इसे 3 नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है। इसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल है। 2023 Hero Glamour का मुकाबला TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine से होने वाला है।

2023 Hero Glamour का इंजन और परफॉरमेंस

2023 Hero Glamour में दिया जाने वाला पांच-स्पीड 124.7cc BS6 इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm की अधिकतम पावर पैदा करता है। हीरो ग्लैमर 124cc सिंगल-चेंबर इंजन द्वारा संचालित है, जो 10.6bhp और 10.6Nm का बल प्रदान करने के लिए सुसज्जित है। इसका एयर-कूल्ड मोटर पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि अपडेटेड Glamour से 63 KMPL का माइलेज हासिल किया जा सकेगा।

कंपनी ने क्या कहा?

2023 Hero Glamour के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, “अपनी अपार लोकप्रियता के साथ, ग्लैमर ने देश के युवाओं के बीच वफादार प्रशंसकों का एक बड़ा आधार तैयार किया है जो स्टाइल, कंफर्ट और तकनीकी पसंद करते हैं। उन्होने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प में हमारा इरादा हमेशा अपने ग्राहकों को विशिष्ट सुविधाएं और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद प्रदान करना रहा है।" 

उन्होने आगे क नई ग्लैमर की शुरूआत सबसे प्रतिस्पर्धी 125cc सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करेगी और बाजार हिस्सेदारी में सुधार करने में मदद करेगी। हमें विश्वास है कि प्रतिष्ठित ग्लैमर अपने नए अवतार में हमारे दोपहिया पोर्टफोलियो की बढ़ती अपील को बढ़ाएगा।" 

chat bot
आपका साथी