2020 Skoda Rapid 1.0 TSI इस दिन होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

नई Skoda Rapid 1.0 TSI को Skoda Karoq SUV और Skoda Superb फेसलिफ्ट के साथ 26 मई 2020 को लॉन्च करने जा रही है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 03:54 PM (IST)
2020 Skoda Rapid 1.0 TSI इस दिन होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
2020 Skoda Rapid 1.0 TSI इस दिन होने जा रही है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Auto India ने नया टीजर वीडियो जारी किया है जिससे कंपनी ने नई Rapid 1.0 TSI की कीमतें घोषणा करने की जानकारी दी है। Skoda Karoq SUV और Skoda Superb फेसलिफ्ट के साथ कंपनी अपनी नई Skoda Rapid 1.0 TSI को भी 26 मई 2020 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इनकी कीमतों की डिजिटल घोषणा करेगी। Rapid कुछ समय से भारत में बिक्री पर है और इस बार कंपनी इसमें नया 1.0 लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दे रही है जो 108bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही समान इंजन Polo और Vento में भी मार्च 2020 में दिया गया था। Skoda अपने 1.6 लीटर MPI पेट्रोल और 1.5 लीटर TDI डीजल इंजन को रिप्लेस करेगी। 2020 Skoda Rapid को 6-स्पीड मनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प के साथ इस साल के अंत तक लॉन्च की जाएगी।

Skoda India के ब्रांड डायरेक्टर, सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग, Zac Hollis ने कहा, "Rapid में 1.0 TSI पेट्रोल इंजन मौजूदा इंजन की तुलना में 25 फीसज ज्यादा किफायती है और डीजल इंजन से सस्ता भी है। TSI रैपिड के स्वामित्व की लागत डीजल इंजन के स्वामित्व की लागत के समान है।

जबकि Skoda की नई पेशकशों में सिर्फ एक पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें नई Rapid और Karoq SUV शामिल है, Skoda का कहना है कि यह अभी भी भारत के लिए डीजल इंजन विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा है और भविष्य में भारतीय स्पेसिफिकेशन मॉडल्स में डीजल इंजन अब नहीं आएंगे।

डिजाइन और लुक्स के मामले में इस कार में शायद कोई बदलाव नहीं होगा और मौजूदा Rapid टॉप-एंड Style वेरिएंट पर आधारित हो सकेगी, जिसमें फीचर्स के तौर पर 16-इंच क्लबर एलॉय व्हील्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर डिफ्यूजर और ट्रंक स्पॉयलर दिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि Skoda Rapid 1.0 की कीमत 8.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी