2020 Hyundai Creta को जमकर खरीद रहे ग्राहक, अब तक बुक हो चुके 1,15,000 यूनिट्स

Creta के डीजल मॉडल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कुल बिक्री की बात करें तो डीजल संस्करण 6040 के अनुपात के साथ लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। क्रेटा 2020 के ब्लू लिंक वाले वेरिएंट को 25000 से अधिक बुकिंग्स मिली है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 01:39 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 07:41 AM (IST)
2020 Hyundai Creta को जमकर खरीद रहे ग्राहक, अब तक बुक हो चुके 1,15,000 यूनिट्स
2020 Hyundai Creta को मिल रही जबरदस्त बुकिंग्स (Photo Credit: Hyundai)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Motor India ने शुक्रवार को घोषणा की है कि न्यू जेनरेशन Hyundai Creta को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि लॉन्चिंग से लेकर अब तक भारत में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के 1,15,000 यूनिट्इस की बुकिंग हो चुकी है। ये एसयूवी बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

आपको बता दें कि Creta के डीजल मॉडल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कुल बिक्री की बात करें तो डीजल संस्करण 60:40 के अनुपात के साथ बिक्री में आगे है और लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार क्रेटा 2020 के 'ब्लू लिंक' वाले वेरिएंट को 25,000 से अधिक बुकिंग्स मिली है।

इंजन और पावर: हुंडई क्रेटा भारत में तीन इंजन विकल्पो में उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

फीचर्स: अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटों, कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो कंपनी ने इस एसयूवी में 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया हैं।

कीमत: भारत में Creta को 9.81 से 17.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।   

chat bot
आपका साथी