बाइक के दीवानों को होश उड़ाने आ रही हैं ये 2 धांसू बाइक्स, जानें क्या होगी कीमत

2019 Suzuki Gixxer 250 और Honda CB300R इस साल के सबसे हॉट लॉन्च में से एक हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 01:01 PM (IST)
बाइक के दीवानों को होश उड़ाने आ रही हैं ये 2 धांसू बाइक्स, जानें क्या होगी कीमत
बाइक के दीवानों को होश उड़ाने आ रही हैं ये 2 धांसू बाइक्स, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Suzuki Gixxer 250 और Honda CB300R ये दो ऐसी बाइक्स हैं जो इस साल के सबसे हॉट लॉन्च में से एक हैं। हम आपको इन बाइक्स के अनुमानित कीमतों के साथ फीचर्स के बारे में भी बताएंगे। इसके साथ यह भी बताएंगे कि ये बाइक्स भारत में कब होंगी लॉन्च।

परफॉर्मेंस- Honda CB300R में पावर के लिए 286 सीसी, DOHC, सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जो 8500 आरपीएम पर 30.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 27.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। फीचर्स- Honda CB300R के फ्रंट में 296 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS से लैस होगी। इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का इन्वर्टेड फॉर्क्स और 7-स्टेप एडजेस्टेबल मनोशॉक सस्पेंशन भी दिया जा सकता है। कीमत- Honda CB300R की अनुमानित कीमत करीब 2.5 लाख रुपए के आस-पास होगी। लॉन्च- Honda (होंडा) ने अपनी नई बाइक की लॉन्च को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे इस साल के मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है।

2019 Suzuki Gixxer 250

परफॉर्मेंस- Suzuki Gixxer 250 लीक्ड इंजन पैटर्न को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें, लिक्विड कूल्ड इंजन के बजाए सिंगल सिलिंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 20 से 25 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसका इंजन BS-VI नॉर्म्स पर काम करेगा। फीचर्स- इसके संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, LED हेलैंप्लस और सुरक्षा के लिए ABS फीचर दिए जाएंगे। कीमत- Suzuki 250 की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख के आसपास होगी। लॉन्च- अफवाहों के मुताबिक Suzuki अपनी नई Gixxer 250 को जनवरी में होने वाली डीलर मीट में पेश कर सकती है, जिसके बाद इसे कुछ महीनों बाद लॉन्च कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई Gixxer 250 जून महीने से पहले लॉन्च नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी