Honda CBR 250RR का इस वीडियो में दिखा दम, जानें क्या है खास

Honda CBR 250RR का नया कॉमर्शियल वीडियो जारी हुआ है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 08:50 AM (IST)
Honda CBR 250RR का इस वीडियो में दिखा दम, जानें क्या है खास
Honda CBR 250RR का इस वीडियो में दिखा दम, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda CBR 250RR का नया वीडियो होंडा थाईलैंड ने नया कॉमर्शियल वीडियो जारी किया है। वीडियो को देखने पर साफ पता चल रहा है कि कंपनी ने 2019 CBR250RR में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। बता दें कि यह मोटरसाइकिल थाईलैंड और इंडोनेशिया के बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। CBR 250RR साल 2016 में सबसे पहले लॉन्च की गई थी। तब से अबतक में इस बाइक की स्टाइलिंग और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड मोटरसाइकिल को पिछले साल 2018 Gaikindo Indonesia International ऑटो शो में पेश किया गया था।

नई वीडियो में देखा जा सकता है कि 2019 CBR250RR में शॉर्प लुक वाला डबल लेयर्ड ड्यूल फुल LED हेडलैंप, राइड-बाई-वायर थ्रॉटल सिस्टम, स्टाइलिश LED टेललैंप और लैप टाइमर के साथ फुल LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की रफ्तार को बढ़ाने के लिए इसमें एयरक्रॉफ्ट से प्रेरित एरोडाइनेमिकली लेयर्ड वेलोसिटी कॉउल दिया गया है।

2019 CBR250RR में पावर के लिए 250सीसी, पैरेलल ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 8-वाल्व, DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 12,500 आरपीएम 38.7 PS की मैक्सिमम पावर और 11,000 आरपीएम पर 23.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें थ्रॉटल-बाई-वायर सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से राइडर तीन मोड्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। बाइक में दिए तीन मोड्स में Comfort, Sports, और Sports+ शामिल हैं।

2019 CBR250RR के ब्रेकिंग फीचर की बात करें, तो इसके फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक में ड्यूल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है। 2019 CBR250RR के फ्रंट में इनवर्टेड टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में प्रो-लिंक सिस्टम के साथ 5-स्पीड अडजस्टेबल मोनोशॉक सेटअप दिया है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम         

chat bot
आपका साथी