9 अक्टूबर को भारत में दस्तक दे सकती हैं डैटसन की 2 नई कारें

भारत में डैटसन की गो प्लस और गो फेसलिफ्ट इस साल साल 9 अक्टूबर को दस्तक दे सकती हैं।

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 08:49 AM (IST)
9 अक्टूबर को भारत में दस्तक दे सकती हैं डैटसन की 2 नई कारें
9 अक्टूबर को भारत में दस्तक दे सकती हैं डैटसन की 2 नई कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में डैटसन की गो प्लस और गो फेसलिफ्ट इस साल साल 9 अक्टूबर को दस्तक दे सकती हैं। सोर्स के मुताबिक कंपनी भारत में इनके लॉन्च की तैयारी कर रही है। तो चलिये जानते हैं क्या कुछ खास होगा इन दोनों कारों में...

डैटसन गो प्लस: डैटसन गो प्लस अब नए अवतार में आएगी, यह 7 सीटर कार है जो अब नए लेआउट में आएगी यानी अब इसके लुक्स से लेकर कैबिन तक में काफी नयापन देखना को मिलेगा। जैसे इसमें नई हेडलाइट्स, नया बंपर, नई ग्रिल, टेल लाइट्स में एलईडी डीआरएल्स देखने को मिलेंगे। कार को पावर देने के लिए इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन अभी भी मौजूदा मॉडल को पावर दे रहा है।

डैटसन गो: गो प्लस के साथ ही डैटसन छोटी कार गो का भी फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी, आपको बता दें कि कुछ समय नई गो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई गो में भी काफी नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा जैसे की कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अलॉय देखने को मिलेंगे। इंजन की बात करें तो कार में वही 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी