सबसे सस्ती CNG कार की है तलाश? ये तीन कारें आपके सपनों को करेंगे साकार

CNG WagonR में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन है जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क पैदा करता है। सीएनजी वैरिएंट 32.52 किमी/किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। CNG WagonR की कीमत 6 86 000 लाख रुपये है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 02:25 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 02:25 PM (IST)
सबसे सस्ती CNG कार की है तलाश? ये तीन कारें आपके सपनों को करेंगे साकार
भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कारों की सूची

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इस समय सीएनजी कारों की तरफ लोगों का ध्यान अधिक जा रहा है, क्योंकि ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में अगर आप भी नई सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में से एक चुन सकते हैं।

मारुति सुजुकी सेलेरियो- 6, 69 000 लाख रुपये

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी हैचबैक में 1.0-लीटर इंजन मिलता है, जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क पैदा करता है। मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी पेट्रोल संस्करण के 21.63 किमी/लीटर की तुलना में 30.47 किमी/किलोग्राम माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 6, 69 000 लाख रुपये है।

सीएनजी वैगनआर - 6, 86 000 लाख रुपये

मारुति सुजुकी वैगनआर लंबे समय से ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। वैगनआर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों और एक सीएनजी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। CNG WagonR में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन है, जो 57 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क पैदा करता है। सीएनजी वैरिएंट 32.52 किमी/किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। CNG WagonR की कीमत 6, 86 000 लाख रुपये है।

Maruti Dzire CNG- 8.14 लाख रुपये

Maruti Dzire CNG इस सूची में शामिल होने वाली सबसे नई कार है। ये दो वेरिएंट VXI और ZXI में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 8.14 लाख रुपये रखी गयी है। Maruti Dzire CNG प्रति लीटर 31.12 किमी का माइलेज देती है। यह गाड़ी 31.12 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है।

सीएनजी सिलेंडर भी पेट्रोल टैंक से ज्यादा मजबूत होता है। एक और उल्लेखनीय बात यह है कि सीएनजी का इग्निशन पॉइंट 540 डिग्री सेल्सियस है, जो पेट्रोल या डीजल के इग्निशन पॉइंट से लगभग दोगुना है। रिसाव की स्थिति में गैस के हवा में जलने की संभावना भी बहुत कम होती है

chat bot
आपका साथी