Global NCAP क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई हैं ये Popular Cars, नई गाड़ी खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट

फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Citroen की eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक Global NCAP में जीरो स्टार स्कोर पाने वाली भारत में बनी बहुत कम कारों में से एक है। Maruti Suzuki WagonR की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जब Global NCAP टेस्ट रेटिंग की बात आती है तो ये अपने फैन्स को काफी निराश करती नजर आती है। आइए देश की सबसे अनसेफ कारों के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Tue, 26 Mar 2024 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2024 08:00 PM (IST)
Global NCAP क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई हैं ये Popular Cars, नई गाड़ी खरीदने से पहले चेक करें लिस्ट
हम आपके लिए टॉप-3 अनसेफ कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई कार खरीदते समय ग्राहक सबसे पहले देखता है कि वो कितनी सेफ है। ऐसे में NCAP Rating अहम रोल प्ले करती है। इसके अलावा कार में उपलब्ध सेफ्टी फीचर्स भी ग्राहक को सुरक्षित महसूस कराते हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए उन टॉप-3 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से सबसे असुरक्षित कार हैं। इन्हे क्रैश टेस्ट में जीरो-स्टार रेटिंग मिली है।

Citroen eC3

फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Citroen की eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक Global NCAP में जीरो स्टार स्कोर पाने वाली भारत में बनी बहुत कम कारों में से एक है। वैश्विक सुरक्षा रेटिंग एजेंसी ने पिछले हफ्ते Citroen eC3 का क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया और इसे काफी असुरक्षित कार बताया है। Citroen e-C3 को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए जीरो स्टार रेटिंग दी गई थी। वहीं, बाल यात्री सुरक्षा को केवल एक स्टार मिला।

यह भी पढ़ें- पॉपुलर सिंगर Kailash Kher ने खरीदी Jawa Perak Bobber, जानिए कितनी खास है ये बाइक

Maruti WagonR

Maruti Suzuki WagonR इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है और इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जब Global NCAP टेस्ट रेटिंग की बात आती है, तो ये अपने फैन्स को काफी निराश करती नजर आती है। पिछले ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस हैचबैक ने वन-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। वहीं, इसने बाल सुरक्षा परीक्षणों में जीरो स्टार स्कोर किया।

Renault Kwid

Renault Kwid भारत में फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज की एंट्री-लेवल हैचबैक है। ये देश में लॉन्च किए गए कार निर्माता के सबसे सफल और सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। हालांकि, जब सुरक्षा की बात आती है, तो Kwid ने भी Global NCAP क्रैश टेस्ट में निराश किया है। इसे कार वयस्क और बाल सुरक्षा दोनों परीक्षणों में केवल 1-Star सेफ्टी रेटिंग ही मिली है।

यह भी पढे़ं- आते ही छा गई Honda की ये SUV! केवल 6 महीनों में मिले 30 हजार से ज्यादा ग्राहक; अब EV अवतार में मारेगी एंट्री

chat bot
आपका साथी