Maruti Suzuki Ertiga vs XL6: कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज के लिहाज से कौन सी MPV है बेहतर? जानें दोनों में क्या है अंतर

Maruti Suzuki Ertiga vs XL6 अगर आप एक एमपीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको बिल्कुल कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Maruti Suzuki Ertiga और XL6) का फुल कंपैरिजन।

By Sarveshwar PathakEdited By: Publish:Mon, 25 Apr 2022 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 26 Apr 2022 06:05 AM (IST)
Maruti Suzuki Ertiga vs XL6: कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज के लिहाज से कौन सी MPV है बेहतर? जानें दोनों में क्या है अंतर
Maruti Suzuki Ertiga vs XL6 का फुल कंपेरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमपीवी गाड़ियां बहुत ही बेहतरीन मानी जाती हैं। अगर आप एक बढ़िया एमपीवी (Multi-Purpose Vehicle) की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कम बजट में दो बेहतरीन एमपीवी Maruti Suzuki Ertiga और XL6 का फुल कंपैरिजन, क्योंकि इनकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है। तो चलिए आज इनका कंपैरिजन कर ये पता लगाते हैं कि इनमें कौन सबसे बढ़िया है।

Maruti Suzuki Ertiga

कीमत- 8.35 - 12.79 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस)

मारुति सुजुकी अर्टिगा बाजार में एक परिवार के लिए सबसे अच्छी एमपीवी में से एक है। जापानी निर्माता की 7-सीटर MPV हैचबैक जैसा माइलेज और सेडान जैसी ड्राइविंग सुविधा प्रदान करती है। Maruti Suzuki Ertiga में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 103. 25 बीएचपी और 138 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। इसके माइलेज की बात करें तो सीएनजी वैरिएंट में ये गाड़ी 26 km/kg का माइलेज देती है।

फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी एर्टिगा में एयर-कूल्ड कप होल्डर, तीनों लाइंस में एसी वेंट्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा में ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे उपयोगी सुरक्षा फीचर भी मिलते हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।

Maruti Suzuki XL6

कीमत- 11.29 - 14.55 Lakh (एक्स-शोरूम प्राइस)

Maruti Suzuki XL6 अनिवार्य रूप से एक नई डिजाइन Maruti Suzuki Ertiga ही है। ये 6-सीटर एमपीवी वह सब कुछ प्रदान करती है, जो मारुति सुजुकी एर्टिगा द्वारा पेश की जाती है। हालांकि, ये प्रीमियम अपील करती है।इसका माइलेज 20.97 kmpl है।

मारुति सुजुकी XL6 में ऑटो एसी, तीनों पंक्तियों में एसी वेंट्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, रूफ रेल, वन-टच रीलाइन, मध्य-पंक्ति यात्रियों के लिए बढ़िया सीटें और कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 103. 25 bhp और 138 Nm टार्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी