ऐसे मिलेगी पुरानी कार की बढ़िया री-सेल वैल्यू

अगर आप अपनी पुरानी कार बेचने की सोच रहे हैं और चाहते है ज्यादा से ज्यादा खरीदार आपको मिलें तो अपनी कार के लिए ऑनलाइन ऐड डाल सकते हैं, इतना ही नहीं आप चाहें तो बहुत ऑनलाइन वेबसाइट्स पर जाकर

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 11 Apr 2017 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 Apr 2017 03:43 PM (IST)
ऐसे मिलेगी पुरानी कार की बढ़िया री-सेल वैल्यू
ऐसे मिलेगी पुरानी कार की बढ़िया री-सेल वैल्यू

नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप अपनी पुरानी कार बेचने की सोच रहे हैं और चाहते है ज्यादा से ज्यादा खरीदार आपको मिलें तो अपनी कार के लिए ऑनलाइन ऐड डाल सकते हैं, इतना ही नहीं आप चाहें तो बहुत ऑनलाइन वेबसाइट्स पर जाकर अपनी कार का विज्ञापन डालकर बेस्ट डील पा सकते हैं। इसके अलावा पुरानी कार को बेचने के लिए अखबार में क्लासिफाइड भी दे सकते है या फिर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही कोई डील कर सकते हैं। फिर भी यहां हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां दे रहे हैं जिनके बाद आपको अपनी कार पर अच्छी री-सेल वैल्यू मिल सकती है

1. सबसे पहले अपनी कार की करंट मार्केंट वैल्यू पता करें। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है और डीलर से भी बात कर सकते है।

2. कार की कीमत बहुत ज्यादा न रखें, बाजार भाव के हिसाब से मूल्य निर्धारित करें।

3. कार की कंडीशन जितनी अच्छी में होगी, उतनी ही अच्छी आपको कीमत मिलेगी। इसलिए कार को बेचने से पहले एक-दम साफ़ कर लें और गर सर्विस की जरूरत है तो भी करवा लें।

4. कार के साथ सभी जरूरी कागजात रख लें ताकि सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास हो सकें। आप सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंदी की रसीदें भी संभालकर रखें।

5. कार बेचने के लिए अगर एड निकलवा रहे हैं तो ध्यान दें कि विज्ञापन के लिए कार की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो दें।

6. सौदा करने से पहले कार की कोई आउटस्टैंडिंग पेमेंट हो तो उसे क्लियर कर लें, इसके बाद ही कार बेचने निकलें।

7. जब डील तय कर रहे हो तो मोल-भाव उचित करें लेकिन ज्यादा से ज्यादा पैसा ऐंठने की जुगाड़ में न रहें। आप पेमेंट चेक या कैश किसी भी तरह से ले सकते है। चेक से पेमेंट ले रहे हैं तो चेक क्लियर होने पर ही सारे डॉक्यूमेंट्स दें।

chat bot
आपका साथी