रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

हम अक्सर रात में ड्राइव करते हैं छोटी दूरी तक तो बात समज में आती है लेकिन अगर रात में लम्बी ड्राइव पर जाना हो तो कुछ ख़ास बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 12:14 AM (IST)
रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली: हम अक्सर रात में ड्राइव करते हैं छोटी दूरी तक तो बात समज में आती है लेकिन अगर रात में लम्बी ड्राइव पर जाना हो तो कुछ ख़ास बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि आपका सफ़र आरामदायक और सुरक्षित हो।

- अगर आपको रात में निकलना हो तो कोशिश कीजिये की दिन में कुछ घंटे की नींद ले लें
इससे रात में गाड़ी चलाते समय आपको नींद नहीं आएगी और आप आराम से ड्राइव कर सकेंगे।

- अपनी कार को ठीक से चैक करा लें खास तौर पर, हेडलैम्प्स,फोग लैम्प्स, को चैक कर लें इसके अलावा कार में कूलैंट की मात्रा बराबर देख लें।

- कार को ठीक से साफ़ कर ले, ख़ासकर विंडस्क्रीन, और रियर स्क्रीन को अच्छी तरह से साफ़ करें।

- रात में ड्राइव करते समय गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा न रखें ओवर स्पीड से बचें।

- रात में कार चलाते समय अंदर लाइट ऑन न करें, इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत होगी, साथ ही बाहर चलते किसी को भी कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता न लग सके।

- ओवरटेक करते समय हॉर्न की जगह ट्रिप लाइट का प्रयोग करें।

- रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें अगर बहुत जरूरी हो गाड़ी रोकना तो किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर रोकें। साथ ही पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल करें

chat bot
आपका साथी