'एक मंच पर आकर ताकत का एहसास कराएं मुस्लिम'
मेरठ : आजादी से अब तक मुसलमानों के हित की कभी बात नहीं हुई। एक मंच पर आकर ही उनका भला हो सकता है। यह कहना है इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डा. बशीर अहमद खान का। वे सोमवार को रोडवेज के सामने चेंबर आफ कामर्स में आयोजित लीग के अखिल भारतीय सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनैतिक दलों में शामिल मुसलमान नेता सिर्फ भाषण देते हैं, जिससे भला नहीं हो सकता। इसका एक ही रास्ता है कि मुसलमान एक बैनर तले आकर अपनी ताकत का एहसास कराएं। कहा, भाजपा मुसलमानों को तोड़ने की कोशिश करती है। साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग 'हाजी' शब्द का इस्तेमाल राजनैतिक फायदा उठाने के लिए कर रहे हैं, जिससे हाजियों का नाम भी बदनाम हो रहा है।
महासचिव एएस फातिमा मुजफ्फर ने कहा, यूपी विस चुनाव में पार्टी 120 सीटों और उत्तराखंड चुनाव में 22 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। मुसलमानों का आरक्षण मुद्दा पार्टी अपनी प्रमुखता में रखेगी।
अध्यक्षता डा. बशीर अहमद खान ने की। इस मौके पर उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, आसाम, कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी, पंजाब मध्य प्रदेश आदि प्रांतों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।