Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फीली वादियों में स्‍कीइंग का लेना है मजा तो ये जगहें हैं बेस्‍ट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 02:00 PM (IST)

    बर्फ पर स्कीइंग, अटखेलियों के शौकीन हैं, तो धुंध, कोहरे, कुहासे से भरा यह बर्फीला मौसम आपके लिए है। आइए जानें दुनिया के ऐसे ठिकानों के बारे में, जहां स्कीइंग का मतलब ही है रोमांच....

    बर्फीली वादियों में स्‍कीइंग का लेना है मजा तो ये जगहें हैं बेस्‍ट

    रजाई से बाहर निकलकर बर्फीली वादियों में स्कीइंग का साहस वही कर सकते हैं, जिन्होंने कभी इस रोमांचक स्पोर्ट्स का आनंद लिया हो। पर जो इस बर्फीले मौसम का इंतजार ही स्कीइंग का अवसर तलाशने के लिए करते हैं, वे इस समय जरूर इसकी तैयारियों में जुट गए होंगे। यदि आप भी स्कीइंग के ऐसे ही दीवानों में से एक हैं, तो यह जानने में जरूर आपकी दिलचस्पी होगी कि कहां हैं दुनिया के लाजवाब स्कीइंग रिजॉर्ट्स...

    गार्मिश-पार्टेनकिरचेन, जर्मनी
    यह जर्मनी का ही नहीं, दुनिया का बेस्ट स्कीइंग रिजॉर्ट है। दक्षिणी जर्मनी के बवारिया नामक शहर में बसा यह शहर एक प्रशासनिक केंद्र भी है। दरअसल, गार्मिश पार्टेनकिरचेन एक जिला है, जिसकी सीमा ऑस्ट्रिया से मिलती है। इसके अलावा जर्मनी के सबसे ऊंचे पहाड़ जुग्सपित्जे से सटे इलाके में स्कीइंग करने का मन बना रहे हैं, तो तैयारी अभी से शुरू कर दें। जरूरी जानकारी खोजें-जुटाएं और यहां स्कीइंग करने के सपने को औरों की तरह आप भी पंख लगा दें...।


    जैक्सन होले, यूनाइटेड स्टेट
    चौतरफा प्राकृतिक नजारों के बीच जंगल के बीच रहने का अहसास समेटे किसी जगह पर यदि स्कीइंग करने का अवसर मिले, तो आप भी इसे मिस नहीं करना चाहेंगे। वास्तव में ऐसा सचमुच संभव है। आप अपनी कल्पना का ऐसा रोमांच अमेरिका स्थित जैक्सन होले में जाकर हासिल कर सकते हैं। इस जगह को आमतौर पर जैक्संस होले कहा जाता है, जो कि अमेरिका के योमिंग राज्य में स्थित है। यह इलाका बर्फीली पहाड़ियों के साथ-साथ गहरी घाटियों और छोटे-छोटे नदियों-तालों से भरा हुआ है। अमेरिका के कुछ खास स्कीइंग ठिकानों में इसकी लोकप्रियता दूर-दूर तक है।


    ग्रीनडेलवाल्ड, स्विट्जरलैंड
    स्विट्जरलैंड के बर्नीज ओबरलैंड के दिल में बसे ग्रीनडेलवाल्ड में स्कीइंग का अर्थ है ग्लेशियर से गुफ्तगू। दरअसल, इस क्षेत्र में मौजूद हैं ईगर और क्लेड जंगफराउ ग्लेशियर। इनके भीतर से गुजरते हुए स्कीइंग का क्या मतलब है, यह आप खुद अनुमान लगा सकते हैं। स्विट्जरलैंड की एक और जगह जरमैत मैटरहोम में भी स्कीइंग के बाद आपको अनूठा अनुभव मिलेगा। यह यूरोप का ऊंचाई पर स्थित सबसे लोकप्रिय इलाका है। इस क्षेत्र में 29 ऐसे पीक प्वाइंट्स मौजूद हैं, जिनकी औसत ऊंचाई तकरीबन 4000 मीटर है।


    टिग्नस, फ्रांस
    यदि आपको चैलेंजिंग स्कीइंग पसंद है, तो टिग्नस आपका इंतजार कर रहा है। यह पहाड़ों से घिरा इलाका है, जहां पर कई छोटी-छोटी पहाड़ियों की शृंखलाएं मौजूद हैं। पहाड़ियों के बीच स्कीइंग का मतलब ही है एक अलग, अप्रतिम अहसास। इसी तरह, फ्रांस में ही मौजूद चामोनिक्स में स्कीइंग करना सबके वश की बात नहीं। दरअसल, माउंट ब्लैंक पहाड़ और ग्लेशियरों के बीच रोमांच चरम पर होता है। चामोनिक्स को दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा ग्लेशियर माना जाता है, जिसे आमतौर पर दुनिया के सबसे ऊंचे पालने या झूले के रूप में भी जाना जाता है।


    जागरण फीचर

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी इतिहास से परिचय कराता यह शहर है बेमिसाल

    दुनिया की इन बेहतरीन जगहों पर मिलेगा रियल एडवेंचर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें