Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा की एक अनोखी सोच ने बदल दी थी पूरे शहर की पहचान, क्‍या आप जानते हैं कैसे Pink City बना जयपुर?

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:41 AM (IST)

    राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur Pink City History) की स्‍थापना महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1727 में की थी। ये शहर गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर के गुलाबी शहर (History Of Pink City) बनने के पीछे की कहानी बड़ी द‍िलचस्‍प है। गुलाबी रंग मेहमाननवाजी के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।

    Hero Image
    Jaipur Pink City History: जयपुर को क्‍यों कहा जाता है Pink City?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Jaipur Pink City History: भारत में घूमने फिरने वाले जगहों की कमी नहीं है। यहां बसे हर एक शहर की एक खास पहचान है, जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। कुछ शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाने जाते हैं, तो कुछ अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए। ऐसा ही एक शहर है जयपुर, जिसे लोग प्यार से ‘पिंक सिटी’ कहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर जयपुर को ये नाम क्यों मिला?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम सुनते ही दिमाग में खूबसूरत इमारतें, रंगीन बाजार और राजसी हवेलियां घूमने लगती हैं। इस शहर की एक खास बात है जो इसे पूरे देश में अलग पहचान देती है। लेकिन वो क्या है, जो इस शहर को ‘गुलाबी’ बना देती है? क्या यह सिर्फ इमारतों का रंग है या इसके पीछे कोई रोचक कारण छिपा है?

    अगर आप भी जयपुर की इस अनोखी पहचान के पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं, तो आपको इसके इतिहास को जानने के लिए हमारा लेख पढ़ना होगा। आज हम आपको जयपुर के पिंक सिटी (Why Jaipur Is Called Pink City) बनने की पूरी कहानी बताएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-

    Image Credit- Instagram/looksbymaitri

    कब हुई थी जयपुर की स्थापना? 

    आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर की स्थापना 18 नवंबर, 1727 में कछवाहा वंश के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाई थी। इसके लिए उन्होंने बंगाल के मशहूर वास्तुकार विद्या धर भट्टाचार्य की मदद ली और रूपरेखा तैयार की। आपको जानकर हैरानी होगी कि जयपुर का नाम भी महाराजा के नाम पर ही पड़ा। जयसिंह का जय लेकर इस शहर का नाम जयपुर रख गया।

    यह भी पढ़ें: भारत के 8 शहर, जहां हर गली में बिखरे हैं रंगों के किस्से; यहां आकर हर मुसाफ‍िर हो जाता है दीवाना

    पहले सफेद और पीले रंग का हुआ करता था जयपुर

    अब आप सोच रहे होंगे कि इस शहर को पिंक सिटी के नाम (Origin Of Pink City Name) से क्यों जाना गया? तो हम आपको बता दें कि इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। बताया जाता है कि शहर की स्थापना होने म करीब 100 साल बाद जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना गया था। पहले जयपुर का रंग सफेद और पीला हुआ करता था। लेकिन 19वीं सदी में जब क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट भारत दौरे पर आए थे। उस दौरान उनके जयपुर शहर घूमने की भी योजना थी। 

    यह भी पढ़ें: India Gate घूमना हुआ और भी ज्‍यादा मजेदार, यहां मिलेगा 10 राज्‍यों का ठेठ देसी खाना, वो भी बजट में!

    इस वजह से गुलाबी रंग में डूब गया था पूरा शहर

    महाराजा सवाई उनके स्वागत की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते थे। तभी उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न पूरे जयपुर शहर को गुलाबी रंग में रंगवा दिया जाए। इसके बाद ही पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया गया। जब महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स जयपुर पहुंचे तो यहां की खूबसूरती और सजावट की तैयारियां देख मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने महाराजा को इस शाही स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उस दाैरान महाराजा सवाई जयसिंह ने ये फैसला किया कि अबसे पूरा जयपुर शहर गुलाबी रंग का ही रहेगा।

    मेहमाननवाजी का प्रतीक है गुलाबी रंग

    आप जब भी जयपुर जाते होंगे तो आपने भी नोटिस किया होगा कि जयपुर पिंक नजर आता है। अब इसकी दिलचस्प कहानी को जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि सिर्फ गुलाबी रंग ही क्यों चुना गया। तो हम आपको बता दें कि पिंक को आतिथ्य यानी कि मेहमाननवाजी का प्रतीक माना जाता है। इस रंग के लिए हम अपने मेहमान का सम्मान व्यक्त करते हैं। बस तभी से जयपुर Pink City के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हो गया।

    यह भी पढ़ें: झरनों की खूबसूरती में खो जाने का है मन? तो इस मानसून में घूम आइए Rewa, नजारे देख भूल जाएंगे सबकुछ