Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekend Gateway: वीकेंड मस्ती के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है टिहरी, एडवेंचर के साथ ले सकते हैं फ्लोटिंग हट का मजा

    Weekend Gateway दिल्ली के आसपास रहने वालों के लिए वीकेंड मनाने की सबसे अच्छी और सस्ती जगह उत्तराखंड ही होती है। लेकिन बार-बार वही नैनीताल मसूरी जाने की जगह इस बार टिहरी का बनाएं प्लान जहां का एक्सपीरियंस है बहुत अलग और बेहद शानदार।

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 27 Mar 2023 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    Weekend Gateway: दिल्ली के नजदीक बसा टिहरी है वीकेंड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weekend Gateway: फ्राइडे आता नहीं कि दिल्ली के आसपास रहने वालों की घूमने-फिरने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जिसमें टॉप पर रहता है उत्तराखंड और उसके बाद हिमाचल। नो डाउट ये दोनों ही जगहें बेहद खूबसूरत हैं और घूमने वाली जगहों की तो यहां कमी ही नहीं। लेकिन बजट और दिनों को देखते हुए ज्यादातर लोग मसूरी, नैनीताल तक का ही प्लान बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वीकेंड मस्ती के लिए यहां एक और जगह है, जो बजट में होने के साथ ही मौज-मस्ती के लिहाज से भी बेस्ट है? ये जगह है नई टिहरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू टिहरी, उत्तराखंड की एक बेहद खूबसूरत जगह है। जो खासतौर से अपने टिहरी बांध के लिए मशहूर है। इसकी गिनती दुनिया के चुनिंदा सबसे ऊंचे बांधों में होती है। तो क्यों न इस बार उत्तराखंड के इस डेस्टिनेशन को वीकेंड में एक्सप्लोर करने का प्लान बनाएं। यहां आकर आप रिवर-राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइबिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के भी मजे ले सकते हैं। गर्मियों के लिए तो ये बहुत ही बेहरतीन जगह है।

    टिहरी में लें मालदीव्स के मजे 

    मालदीव्स के बारे में सोचकर जो सबसे पहली इमेज नजर आती है वो है पानी में तैरते हट्स। तो टिहरी आकर आपको ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलेगा। टिहरी झील में एक फ्लोटिंग हाउस है, पहाड़ों से घिरे इस फ्लोटिंग हाउस में ठहरने का एक्सपीरियंस ही अलग होता है। गंगा और भागीरथी नदी के ऊपर बने ये फ्लोटिंग हट्स मालदीव्स के फ्लोट्स हट जैसे ही नजर आते हैं। सबसे अच्छी बात कि यहां रूकने के साथ ही आप बोटिंग, बनाना राइड औऱ पैरासेलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के भी मजे ले सकते हैं।

    टिहरी में अन्य घूमने वाली जगहें 

    टिहरी बांध

    नेचर लवर्स से लेकर फोटोग्राफी तक के शौकीनों के लिए टिहरी बांध एक शानदार जगह है। जहां आकर आप अपने पूरे दिन को एंजॉय कर सकते हैं। टिहरी बांध एशिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा बांध है जिसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं ऊंचे-ऊंचे पहाड़।

    धनौल्टी

    धनौल्टी भी उत्तराखंड का एक मशहूर हिल स्टेशन है। टिहरी आएं तो इस जगह को भी कवर करें। यहां से आप बर्फ से ढ़के हिमालय का दीदार कर सकते हैं। गर्मियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। 

    चंबा

    नई टिहरी के पास एक और जो खूबसूरत और घूमने लायक जगह है वो है चंबा। चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी इस जगह आकर आप दोस्तों या पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। 

    कैसे पहुंचे टिहरी?

    By Air- देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा टिहरी के लिए सबसे नजदीक हवाई अड्डा है। हवाई अड्डा 86 किमी दूर है जहां से आपको आसानी से कैब मिल जाएगी।

    By Train- टिहरी गढ़वाल से 71 किमी की दूरी पर स्थित नजदीक रेलवे स्टेशन हरिद्वार में है।

    By Road- टिहरी गढ़वाल तक के लिए नार्मल और लग्जरी बसें भी उपलब्ध हैं। 

    Pic credit- freepik, uttrakhandtourism