Weekend Destination: स्कूबा डाइविंग के लिए थाइलैंड जाने की नहीं जरूरत, बैंगलुरु के पास नेतरानी है परफेक्ट जगह

Weekend Destination अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन हैं खासतौर से स्कूबा डाइविंग के तो इसके लिए थाईलैंड या मालदीव्स जाने की नहीं जरूरत बल्कि बैंगलुरु के नजदीक नेतरानी आइलैंड का बनाए प्लान। कम पैसों में ले सकेंगे मजेदार एक्सपीरियंस।