Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Destination: शादी के लिए फिल्मी सितारों की पहली पसंद हैं राजस्थान के ये फोर्ट्स, देखें लिस्ट

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 02:48 PM (IST)

    हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेसे में शादी रचाई। शादी के लिए उनका वेडिंग वेन्यू काफी चर्चा में है। तो चलिए जानते हैं राजस्थान के ऐसे ही कुछ फोर्ट्स के बारे में जो शादी के लिए सितारों की पहली पसंद है।

    Hero Image
    राजस्थान के 5 टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन फोर्ट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Wedding Destination: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लगातार सुर्खियों में हैं। कपल ने अपने सीक्रेट रिलेशनशिप के बाद 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। शाही अंदाज में हुई यह शादी अभी तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के साथ ही दोनों के वेडिंग वेन्यू ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन रॉयल अंदाज में अपनी शादी करना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे राजस्थान के कुछ ऐसे फोर्ट्स के बारे में, जो शादी करने के लिए फिल्म सितारों की पसंद रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

    राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस लंबे समय से शाही शादियों की मेजबानी करता रहा है। यह फोर्ट दुनिया के सबसे भव्य बॉलरूमों में से एक है। एक्जोटिक पूल, हरे भरे बगीचो और नाचते मोरों से घिरा यह महल शाही अंदाज में शादी करने के लिए काफी मशहूर है। इस महल की इसी खासियत के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्टार निक जोनस के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी।

    लेक पैलेस, उदयपुर

    अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर राजस्थान का उदयपुर न सिर्फ दुनियाभर में एक टूरिस्ट प्लेस की तरह जाना जाता है,बल्कि यह भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में भी शामिल है। यहां ऐसे कई महल और फोर्ट्स मौजूद हैं, जहां आप अपनी ड्रीम वेडिंग का आयोजन कर सकते हैं। उदयपुर का लेक पैलेस इन्हीं में से एक है। उदयपुर का रत्न, ताज लेक पैलेस भारत की कई बड़ी शादियों की मेजबानी कर चुकी है। इतना ही नहीं रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग भी इसी पैलेस में हुई थी। इसके अलावा उदयपुर में ऐसे कई महल मौजूद हैं, जहां कई फिल्मी सितारे शादी रचा चुके हैं।

    मुन्दोता फोर्ट, जयपुर

    राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में स्थित मुन्दोता फोर्ट अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है। करीब 500 साल पुराने इस किले को नरुका राजपूतों ने 14वीं शताब्दी में बनवाया था। अरावली रेंज के टॉप पर मौजूद यह फोर्ट अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लेता है। इस किले की इसी खूबसूरती के वजह से साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पिछले साल दिसंबर में यहां सात फेरे लिए थे।

    बरवाड़ा रिसॉर्ट, सवाईमाधोपुर

    राजस्थान का सवाईमाधोपुर भी रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। यहां मौजूद बरवाड़ा फोर्ट आम ही नहीं खास लोगों की भी पहली पसंद है। बीते साल ही बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने यहां सात फेरे लिए थे। ऐसे में अगर आप शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प होगा।

    नीमराना फोर्ट पैलेस, अलवर

    राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद यह पैलेस 15वीं सदी का हेरिटेज होटल है। राजस्थान के सबसे ऐतिहासिक जगहों में से एक नीमराना फोर्ट पैलेस शाही शादियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। रोमन एम्फीथिएटर, हैंगिंग गार्डन जैसे कई आकर्षणों से भरपूर नीमराना फोर्ट पैलेस सात विंग्स और 12 लेयर्स के साथ 2.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है। साथ ही यहां 50 कमरे मौजूद हैं, जिन्हें अलग-अलग नाम दिए गए हैं।

    Picture Courtesy: instagram