Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर सीजन में टेस्टी ड्रिंक का लुत्फ उठाने के लिए इन शहरों की यात्रा जरूर करें

    By Umanath SinghEdited By:
    Updated: Sun, 11 Apr 2021 09:37 AM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में गर्मी के दिनों में कई वेंडरों के पास गुलाबी रंग युक्त प्यार मोहब्बत मज़ा शीतल पेय देख सकते हैं। यह रूह अफ़ज़ा चीनी तरबूज बर्फ से तैयार किया जाता है। यह शर्बत बेहद स्वादिष्ट होता है।

    Hero Image
    यह ड्रिंक बादाम, गुलाब की पत्तियों और दूध से तैयार किया जाता है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। समर सीजन में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शीतल पेय (गन्ने का रस, आम पन्ना, बेल का शर्बत) का अधिक से अधिक सेवन करते हैं। इससे शरीर हायड्रेट रहता है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही इंस्टेंट ताजगी मिलती है। देशभर में कई अलग-अलग प्रकार के समर ड्रिंक्स मिलते हैं। अगर आप समर सीजन में पिकनिक पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और पिकनिक पर समर ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो इन शहरों की यात्रा कर सकते हैं। इन शहरों की शीतल पेय की लोकप्रियता देशभर में है। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार मोहब्बत मज़ा, दिल्ली

    देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में गर्मी के दिनों में कई वेंडरों के पास गुलाबी रंग युक्त प्यार मोहब्बत मज़ा शीतल पेय देख सकते हैं। यह रूह अफ़ज़ा, चीनी, तरबूज बर्फ से तैयार किया जाता है। यह शर्बत बेहद स्वादिष्ट होता है। इसके लिए लोग इसे प्यार मोहब्बत मज़ा कहकर पुकारता है।

    दूध कोला ड्रिंक, कोलकाता

    कोलकाता का यह प्रसिद्ध ड्रिंक है। देशभर से लोग गर्मियों में दूध कोला ड्रिंक का मजा उठाने के लिए कोलकाता आते हैं। खासकर कोलकाता के बलवंत सिंह की दूकान का दूध कोला ड्रिंक की बात ही निराली है। इसे दूध, मिक्सिंग कोला, चीनी और बर्फ के टुकड़ों से मिलाकर बनाया जाता है। एक लीटर दूध कोला की कीमत 150 रुपये है।

    पियूष, मुंबई

    गर्मी के दिनों में मुंबई में पियूष की बिक्री बढ़ जाती है। इस ड्रिंक का ईजाद तांबे आरोग्य भवन के मालिक ने की है। यह ड्रिंक श्रीखंड और बटरमिल्क से तैयार किया जाता है। साथ में केसर मिलाया जाता है। इसका स्वाद बेहद खास होता है। जब कभी मुंबई जाएं, तो शीतल पेय पियूष का लुत्फ जरूर उठाएं।

    जिल-जिल जिगरठंडा, तमिलनाडु

    गर्मी के दिनों में यह ड्रिंक तमिलनाडु में मिलता है। यह ड्रिंक बादाम, गुलाब की पत्तियों और दूध से तैयार किया जाता है। इस ड्रिंक को जिल-जिल जिगरठंडा कहा जाता है। हिंदी में इसका अर्थ शीतल पेय होता है। अगर आप समर सीजन में ड्रिंक का मजा उठाना चाहते हैं, तो इन शहरों की यात्रा जरूर करें।