भीड़ से दूर इंडिया की ये 7 खूबसूरत जगहें मौज-मस्ती करने के बेहतरीन ठिकाना
घूमने-फिरने के लिए किसी ऐसे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं जो भीड़ से दूर होने के साथ ही खूबसूरती भी हो तो एक नजर डालें इन ऑप्शन्स पर। जो हैं मौज-मस्ती के बेहतरीन ठिकाने।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पर्यटन उद्योग लगभग ठप हो चुका है। लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से मना किया जा रहा है। लेकिन अगर फिर भी आप घूमना-फिरना चाह रहे हैं तो उन जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करें, जहां बहुत जहां चहल-पहल नहीं होती। इससे आप बेफ्रिक होकर घूमने के साथ एन्जॉय भी कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में...
लैंडोर, उत्तराखंड
मसूरी से 6 किमी दूर बसा है बहुत ही खूबसूरत लैंडोर। भीड़ से दूर इस जगह आपका सुकून भरा वीकेंड बिता सकते हैं। यहां होटल से लेकर खानपान हर एक चीज़ बहुत ही सस्ती है मतलब बजट ट्रिप की प्लानिंग के लिहाज से भी यह जगह बेस्ट है। यहां रेंट पर स्कूटी या बाइक लेकर आसपास बसी जगहों को एक्सप्लोर करने का अलग ही मजा है।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
शानदार मोनेस्ट्रीज़, पहाड़ों पर बसे गांव और नेचुरल ब्यूटी इस जगह को बनाती है और भी खास। रोड ट्रिप हो या ट्रैकिंग, तवांग में हर तरह का एडवेंचर किया जा सकता है एन्जॉय। यहां भी लोग अपने प्राकृतिक खजानों के प्रति काफी जागरूक हैं और यही वजह है आज तक इसकी खूबसूरती बरकरार है। सोलो ट्रिप हो या ग्रूप यहां आकर आप बोर नहीं होंगे इसकी गारंटी है।
किब्बर, हिमाचल प्रदेश
गोम्पाओं और मठों की इस धरती में प्रकृति के विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं। किब्बर गांव में पहुंचकर ऐसा लगता है कि आप बिल्कुल आसमान के करीब हों। काजा से 12 किलोमीटर संपर्क मार्ग से किब्बर तक पहुंचा जा सकता है।
आरू वैली, कश्मीर
पहलगाम से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर पाइन फॉरेस्ट के बीचोंबीच एक हसीन वैली है, जिसे आरू वैली कहा जाता है। ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ों के बीच घास के मेडोज बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। इस वैली में जम्मू एंड कश्मीर टूरिज्म की खूबसूरत कॉटेज बनी हुई हैं। इन कॉटेज में रहकर छुट्टियों को सुकून के साथ एंज्वॉय कर सकते हैं। यहां पास के जंगल में फ्रोजन वॉटरफॉल भी देखने को मिलेगा।
अराकू वैली, आंध्र प्रदेश
गलिकोंडा हिल्स में समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यह खजाना यानी अराकू वैली। इस जगह को खूबसूरत बनाने में इस्टर्न घाट का बड़ा रोल है। अराकू वैली को सुंकारमेट्टा रिजर्व फॉरेस्ट का कुछ भाग भी छूता है, इससे इस जगह की सुंदरता और बढ़ जाती है। अराकू वैली का सबसे अधिक आनंद यहां खुले आकाश तले कैंप लगाकर तारों की छांव में रात गुजारने में है। यह वैली किसी कटोरे के समान है, जिसकी हिफाजत चारों ओर फैली गलिकोंडा हिल्स करती हैं।
मुनस्यारी, उत्तराखंड
बर्फ से ढकी चोटियां सिर्फ यहां की शान ही नहीं, जीवन भी हैं। वर्तमान मुनस्यारी चार ग्राम पंचायतों-सरमोली, घोरपट्टा, बुंगा व जैंती की सीमा पर बसा है। मुनस्यारी और इसके आसपास जोहारी, बरपटिया जैसे जनजातीय समुदाय की बसावट है। यदि आप स्थानीय संस्कृति को जानने-समझने में रुचि रखते हैं तो यहां आना और सुखद अनुभव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।