Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर की वादियों में अप्रैल में देखें रंग-बिरंगे ट्यूलिप के फूल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Apr 2014 03:12 PM (IST)

    अगर आप फूलों के शौकीन है और कश्मीर जाने का प्लान बना रहे है तो देर मत कीजीए। क्योंकि यहां दक्षिण एशिया का सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन है जहां हर साल की तरह इस साल भी अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन होगा। आप इस गार्डन में ट्यूलिप फूल के रंग बिरंगे कई प्रजातियों को करीब से देख सकते हैं औ

    Hero Image
    कश्मीर की वादियों में अप्रैल में देखें रंग-बिरंगे ट्यूलिप के फूल

    अगर आप फूलों के शौकीन है और कश्मीर जाने का प्लान बना रहे है तो देर मत करिए। क्योंकि यहां दक्षिण एशिया का सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन है जहां हर साल की तरह इस साल भी अप्रैल के पहले सप्ताह में ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन होगा। आप इस गार्डन में ट्यूलिप फूल के रंग बिरंगे कई प्रजातियों को करीब से देख सकते हैं और अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। जबरवान पहाड़ियों की तलहटी में स्थित ट्यूलिप गार्डन में खिलने वाले सफेद, पीले, नीले, लाल, गुलाबी, ऑरेंज आदी रंग के ट्यूलिप के फूल आपको मोहित कर देगा। सतरंगी ट्यूलिप के फूलों से सजा ट्यूलिप गार्डन घाटी में पर्यटकों के आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
    कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और ट्यूलिप इसकी सौंदर्य को कई गुणा बढ़ा देता है। श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन सिराज बाग चेश्मशाही का इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन है। हर साल यहां अप्रैल से पहले सप्ताह से दूसरे सप्ताह तक ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जो पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस फेस्टिवल में केवल देश के पर्यटक ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सैलानी ट्यूलिप की कई किस्मों को देखने आते हैं। कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह फेस्टिवल बहुत बड़ा योगदान देता है। करीब पांच हेक्टर जमीन पर 60 से भी ज्यादा किस्मों के खूबसूरत और रंग बिरंगे ट्यूलिप का फूल लोगों को लुभाता है। वसंत की शुरुआत के साथ कश्मीर की वादियों में रंग बिरंगे खूबसूरत ट्यूलिप खिल जाते हैं। पर्यटक फूलों के बीच शानदार दृश्य को कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते है। श्रीनगर की सुंदर जगह की यात्रा करने के लिए ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए आकर्षण का बन गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस फेस्टिवल को 2007 में शुरू किया गया था जो दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करने में सफल रहा। यहां आकर पर्यटकों को स्थानीय व्यंजनों और लोक नृत्य का आनंद भी उठाने को मिलता है। इस फेस्टिवल के दौरान आप रंगारंग नाच गाने के साथ कश्मीरी पारंपरिक लोक संस्कृति का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा हस्तशिल्प सामान, वस्त्रों और पारंपरिक चीजों की खरीददारी की जा सकती है। श्रीनगर की कश्मीरी पश्मीना शॉल, स्टोल और लकड़ी के शिल्प दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

    ट्यूलिप फेस्टिवल
    स्थान-
    श्रीनगर
    कब-प्रत्येक वर्ष अप्रैल के पहले
    सप्ताह से दूसरे सप्ताह तक
    कहां-इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर
    खुलने का समय-आम जनता के लिए फेस्टिवल के दौरान गार्डन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलता है।
    मुख्य आकर्षण-खूबसूरत ट्यूलिप के फूल और सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें