Travelling Tips: बच्चों के साथ ट्रैवलिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान, तो करेंगे खुलकर एंजॉय
Travelling Tips बच्चों के साथ ट्रैवल करना आसान नहीं होता है लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर इस सफर को आसान बनाया जा सकता है। जिससे पेरेंट्स और बच्चे ट्रिप एंजॉय कर पाएंगे। ट्रैवल करने से पहले आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Travelling Tips: अक्सर सुनने को मिलता है, "हम घूमना चाहते हैं लेकिन हमारे साथ बच्चे हैं। हम बच्चों के साथ कैसे कहीं बाहर जा सकते हैं। सारा ध्यान बच्चों पर ही रहेगा और हम एंजॉय भी नहीं कर पाएंगे।" हर पेरेंट्स की बच्चों को लेकर यही शिकायत रहती हैं। वे बच्चों के साथ ट्रैवल करने से घबराते हैं। तो अगर आप भी ट्रैवल करना चाहते हैं, लेकिन बच्चों की वजह से बार-बार प्लान कैंसिल करते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आइए जानते हैं, बच्चों के साथ ट्रैवलिंग को कैसे आसान बनाएं।
खाने-पीने का सामान
जब बच्चे भूखे होते हैं तो ज्यादा शोर करते हैं। ऐसे में उनके खाने की चीजें ट्रैवलिंग के दौरान जरूर रखें। इस तरह आप बिस्किट, चिप्स, चॉकलेट आदि रख सकते हैं। चाहे तो आप घर का बनाया हुआ खाना भी कैरी कर सकते हैं। जिसे खाने से आपके बच्चे बीमार नहीं होंगे।
मनोरंजन
बच्चों को बिजी रखने के लिए पूरा इंतजाम कर के सफर पर निकलें। जैसे-उनके पसंदीदा खिलौने, स्टोरी बुक जो आपका बच्चा पसंद करता हो, उसे साथ में जरूर ले जाएं। इससे बच्चों का मनोरंजन भी होगा और वो आपको ज्यादा परेशान भी नहीं करेंगे।
जगह की सारी इंफॉर्मेशन दें
जिस जगह आप घूमने जा रहे हैं। वहां की सारी जरूरी इंफॉर्मेशन बच्चों को दें। आप किस होटल में ठहरेंगे, वहां का पता, फोन नम्बर आदि। ये सारी बातें आपके बच्चे को पता होनी चाहिए। बच्चे कब हाथ छुड़ा कर भाग जाते हैं, पता ही नहीं चलता है। ऐसे में ये सारी जानकारी उन्हें होनी चाहिए।
बार-बार होटल न बदलें
बच्चों के साथ ट्रैवलिंग करते समय करते ज्यादा से ज्यादा प्री बुकिंग करा लें, ताकि आपको कमरे मिलने में परेशानी न हो। घूमने के बाद बच्चे कहीं इंतजार करना पसंद नहीं करते हैं। सफर के दौरान बच्चों के साथ बार-बार होटल न बदलें। इससे पैकिंग करने में समय लगता है और बच्चे भी चिढ़ते हैं।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।