Travel Tips: तीन दिन का ट्रिप हो या एक हफ्ते का, ऐसे करेंगे पैकिंग तो पूरे सफर में रहेंगे टेंशन फ्री
Travel Tips ट्रैवल पर जाने से पहले जिस चीज़ को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन होती है वो है पैकिंग। फिर भी कई सारी चीज़ें हम मिस कर जाते हैं। तो जानेंगे पैकिंग के समय ध्यान रखने वाली कुछ बातें जो सफर को बना देंगी कंफर्टेबल।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Travel Tips: ट्रैवलिंग हमें रिचार्ज करने का काम करती है लेकिन कहीं जाने से पहले की जाने वाली पैकिंग सिरदर्द से कम नहीं होती। हर एक दिन के हिसाब से कपड़े, आउटफिट रखने में ही बैग फुल हो जाता है जिसकी वजह से जरूरत का सामान कई बार छोड़ना पड़ता है और डेस्टिनेशन पर पहुंचकर वहां उन चीज़ों की शॉपिंग करनी पड़ती है। तो आज हम आपको कुछ बहुत ही बेसिक से पैकिंग टिप्स बताएंगे। जो आपके ट्रैवलिंग के एक्सपीरियंस को बना सकते हैं मजेदार और यादगार।
1. लिस्ट बनाएं
सफर पर क्या-क्या ले जाना है इसकी एक लिस्ट बना लें। इससे न सिर्फ पैकिंग आसान और कम समय में हो जाएगी बल्कि कुछ भी छूटने की प्रॉब्लम भी नहीं रहेगी। दूसरा किस जगह जा रहे हैं उसके हिसाब से लिस्ट तैयार करें। एक दो कपड़े ही एक्स्ट्रा रखें बहुत ज्यादा ऑप्शन लेकर चलने पर बैग भारी हो जाएगा।
2. मल्टीपर्पज आउटफिट्स
बैग में उन आउटफिट्स को जगह दें जिन्हें आप अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं। जैसे स्कर्ट को आप ऑफ शोल्डर ड्रेस की तरह भी कैरी कर सकती हैं। लूज़ फिटेड जींस को आप केप्री की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। शर्ट को आप जींस के अलावा शॉर्ट्स के साथ स्लीवलेस टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।
3. बैग का वजन चेक करें
फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले हैं तब तो आपको बैग के वजन पर भी फोकस करना होगा। वरना आपको इसके लिए अलग से चार्ज देने होंगे जो कई बार जेब पर भारी पड़ जाते हैं।
4. फुटवेयर का सही चुनाव
अलग-अलग आउटफिट्स की मैचिंग के फुटवेयर रखने के बजाय ऐसे फुटवेयर्स का चुनाव करें जो हर एक आउटफिट्स के साथ मैच हो जाएं। इससे आपका बैग भी हल्का रहेगा और तैयार होते समय कनफ्यूज़न भी कम होगी।
5. ऐसे करें जरूरी सामान पैक
शैंपू से लेकर टूथपेस्ट, कंडीशनर ले जाने के लिए छोटी-छोटी बॉटल्स का यूज करें। जो आपके बैग को भारी भी नहीं बनाएंगे और इनकी अलग से शॉपिंग भी नहीं करनी पड़ेगी।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।