Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला जाएं तो यह 10 जगहें जरूर देखकर आएं

    By prabhapunj.mishraEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 05:07 PM (IST)

    जनाब अगर आप इन गर्मियों में छुट्टियों में शिमला घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो हम आप को शिमला के दस सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    शिमला जाएं तो यह 10 जगहें जरूर देखकर आएं

    1- अर्की फोर्ट

    अगर आप को पुराने महल देखना पसंद है तो शिमला में आप को अर्की फोर्ट देखने जरूर जाना चाहिये। ये फोर्ट मुगल काल में बनाया गया था। इसे 1660 में बनाया गया था। 

    2- नालदेहारा

    अगर आप शिमला जा रहे हैं तो आप को नालदेहारा हिल स्‍टेशन जरूर जाना चाहिये। यह हिल स्‍टेशन समुद्र दल से 2044 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आप को बहुत कुछ देखने को मिलेगा। 

    3- सोलान

    सोलान को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया और सिटी ऑफ गोल्‍ड के नाम से जाना जाता है। ये टमाटर प्रोडेक्‍शन के लिये भी काफी प्रसिद्ध है। यह शहर अपने आप में बहुत खूबसूरत है। 

    4- शिमला स्‍टेट म्‍यूजियम 

    अगर आप शिमला घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो आप को उस लिस्‍ट में शिमला स्‍टेट म्‍यूजियम का नाम भी शामिल करना चाहिये। 1974 में इसे तैयार किया गया था। 

    5- अन्‍नांडले

    शिमला की यह जगह अपनी बेशुमार खूबसूरती के लिये फेमस है। ब्रिटिश काल में यहां अंग्रेज क्रिकेट और पोलो खेलने के लिये आया करते थे। यहां रेसिंग भी बहुत पाप्‍युलर है। 

    6- कुफरी 

    अगर आप शिमला जाने वाले हैं तो कुफरी जरूर जायें। कुफरी शिमला से कुछ किलोमीटर ही दूर है। कुफरी बर्फबारी के लिये काफी मशहूर जगह है। कुफरी शिमला का सबसे खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। 

    7- समर हिल

    शिमला घूमने जायें तो समर हिल जाना ना भूलें। समर हिल शिमला से एक दिन की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के बाद आप को पेड़ों पर जमी बर्फ देखने को मिलेगी। जो आप की सारी थकान मिटा देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8- चर्च 

    शिमला में आप को ढेरों चर्च देखने को मिलेंगे पर क्रिश चर्च यहां का सबसे खूबसूरत चर्च है। इसे 1857 के दौरान बनाया गया था। इसे बनने में 3 साल का समय लग गया था। 


    9- शिमला रेलवे

    कालका शिमला रेलवे यूनस्‍को वर्ल्‍ड हेरिटेज की प्रॉपर्टी है। ये ट्रेन पहाड़ों को चीरती हुई आगे बढ़ती है। इस रेलवे ट्रेक को 1898 में तैयार किया गया था। ये जगह अपने आप में बहुत खूबसूरत है। 

    10- माल रोड

    शिमला जाकर अगर आप माल रोड नहीं गये तो आप कहीं नहीं गये। शिमला जाकर आप को माल रोड जरूर देखना चाहिये। यहां की खूबसूरती आप को अपनी ओर आर्कषित करेगी।