Move to Jagran APP

सूर्यास्‍त का मैजिक देखना हो तो घूमें भारत में ये 10 जगह

उगता सूरज ढलता सूरज कुछ हमे बतलाता है आते जाते हमको हर रोज एक नया पाठ पढ़ाता है ये लाइने आप को कुछ याद दिलाती हैं। देखिये भारत के दस सबसे खूबसूरत सनसेट प्‍वाइंट।

By prabhapunj.mishraEdited By: Published: Thu, 15 Jun 2017 05:48 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2017 12:50 PM (IST)
सूर्यास्‍त का मैजिक देखना हो तो घूमें भारत में ये 10 जगह
सूर्यास्‍त का मैजिक देखना हो तो घूमें भारत में ये 10 जगह

1- हेवलॉक बीच, अंडमान

loksabha election banner

अंडमान स्थित हेवलॉक बीच अपनी खूबसूरती के लिये दुनियाभर में मशहूर है। हेवलॉक बीच का सनसैट देखने का अपना ही मजा होता है। यहां आकर सनसैट नहीं देखा तो सोचो आपने अंडमान का सारा मजा छोड़ दिया। दुनियाभर से लोग इस बीच पर सनसैट देखने आते हैं।

2- कन्याकुमारी, तमिलनाडु

कन्याकुमारी को भारत का आखरी हिस्सा बोला जाता है। कन्याकुमारी सारी दुनिया में अपने सनसैट के लिए बहुत ही फेमस है। यह जगह अपने हरे वातावरण के लिए भी जानी जाती है। समुद्र में डूबते हुए सूरज को देखने यहां हर रोज हजारों पर्यटक आते है।

3- माउन्ट आबू, राजस्‍थान

राजस्थान के माउंट आबू का असली मजा तभी आता है जब शाम थोड़ी लम्बी होती है और पहाड़ की चोटी से सूर्य को देर तक देखा जा सकता है। सर्दियों के दिनों में वैसे यहां जाना उतना अच्छा नहीं लगता है जितना की गर्मियों के दिनों मे मजा आता है।

4- गुजरात, रण

गुजरात में कच्छ के रण में सनसेट का अलग ही मजा है। यहां की जमीन वैसे तो दूर-दूर तक सफेद रंग की ही है लेकिन जैसे ही सूरज डूबने का समय होता है तो यही सफेद जमीन जैसे सोना लगने लगती है।

5- उमियम लेक, मेघालय

आपने आसमान को लाल और आसमानी रंग में जरुर देखा होगा लेकिन जब आप मेघालय के उमियम लेक पर जाएंगे और खास सनसेट को देखेंगे तो एेसा लगता है कि मानों कुदरत इन दोंनों रंगो को मिलाकर नए रंगों को बना रही है। यहां का सनसेट का मनोहरम दृश्य देखने वाला होता है।

6- अल्लेप्पी बीच, केरल

केरल का अल्‍लेप्‍पी बीच अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनिया में मशहूर है। सूरज शाम को डूबने से पहले जब समुद्र की गोद में आता है तो यहां का नजारा आप का मन मोह लेने वाला होता है। अरेबियन सागर में अल्‍लेप्‍पी बीच अपनी खूबसूरती के लिये विश्‍व प्रसिद्ध है।

7- अगुम्बे बीच, कर्नाटक

अगुम्‍बे बीच कर्नाटक के सिमोगा जिले में स्थित है। यह दक्षिण भारत का सबसे ऊंचा बीच है। अगुम्‍बे विश्‍व का सबसे खूबसूरत बीच है। यहां का सूर्यास्‍त दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां भारत का सबसे ऊंचा वॉटर फॉल है। यहां का सनसेट देखने के लिये दुनियाभर से लोग आते हैं। 

8- पालोलेम बीच, गोवा

विश्‍व प्रसिद्ध पालोलेम बीच गोवा के कैनाकोना में स्थित है। इस बीच के चारो ओर खजूर के पेड़ लगे हुये हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। पालोलेम गांव के पास लकड़ी के मकान बने हुये हैं। लकड़ी के घर और खजूर के पेड़ इस बीच को दुनिया का बेहतरीन सनसेट बीच बनाते हैं। 

9- माथेरान, म‍हाराष्‍ट्र

माथेरान एक पहाड़ी इलाका है। यहां के सनसेट बहुत खूबसूरत हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्‍त दोनो की ही खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां आप सांस रोककर सनसेट देखना पसंद करेंगे। माथेरान की पहाडि़यां अपने आप में बहुत खूबसूरत हैं। ये एक बेहरतीन सनसेट प्‍वाइंट है। 

10- ब्रम्‍हपुत्र, असम

असम के डिब्रूगढ़ में ब्रम्‍हपुत्र नदी में डूबता हुआ सूरज देखने के लिये दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। ये भारत के सबसे खूबसूरत सनसेट प्‍वाइंट में से एक है। यहां लाल और पीला रंग नदी में जब घुलता है तो उसे देखना अपने आप में अद्भुत अनुभव होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.