Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में Skiing के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी के साथ सुंदर नजारों का भी ले सकता हैं मजा

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:22 PM (IST)

    इस मौसम में कई पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। स्कीइंग के शौकीन लोगों के लिए यह समय काफी रोमांचक हो सकता है। यहां हम आपको 5 ऐसी जगहों (Best Skiing Destinations in India) के बारे में बताने वाले हैं जो स्कीइंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इन जगहों पर आप और भी कई एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं।

    Hero Image
    भारत में इन जगहों पर कर सकते हैं स्कीइंग (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Best Skiing destinations India: सर्दी का मौसम आते ही लोग पहाड़ों पर घूमने जाने के प्लान्स बनाने लगते हैं। बर्फबारी का मजा लेने के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है। अभी कश्मीर, नैनीताल जैसी कई जगहों (Snowfall destinations India) पर बर्फबारी हुई है, जिसके बाद इन जगहों पर टूरिस्ट्स का सैलाब आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कीइंग के शौकीनों के लिए यह काफी अच्छा समय होता है। अगर आप भी बर्फ पर फिसलने और पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो भारत में स्कीइंग के लिए कई बेहतरीन जगहें (Snow adventures India) हैं। आइए जानते हैं भारत में स्कीइंग के लिए 5 बेस्ट स्पॉट्स के बारे में।

    (Picture Courtesy: Freepik)

    औली, उत्तराखंड

    • क्यों है खास- औली गढ़वाल हिमालय में स्थित है। नंदा देवी और माना पर्वत के शानदार नजारे के साथ, औली में स्कीइंग के लिए कई ढलान हैं, जो शुरुआती और अनुभवी दोनों स्कीयरों के लिए परफेक्ट हैं।
    • क्या करें- स्कीइंग के अलावा, आप यहां ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और केबल कार की सवारी भी कर सकते हैं।
    • कब जाएं- दिसंबर से मार्च तक

    यह भी पढ़ें: दिसंबर-जनवरी में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो करें इन 5 जबरदस्त डेस्टिनेशन की सैर

    गुलमर्ग, कश्मीर

    • क्यों है खास- गुलमर्ग को एशिया का सबसे अच्छा स्कीइंग स्थल माना जाता है। यहां आपको अलग-अलग कठिनाई के स्तरों के ढलान मिलेंगे।
    • क्या करें- स्कीइंग के अलावा, आप यहां घाटी में घूम सकते हैं और शेर-ए-कश्मीर नेशनल पार्क में वन्यजीवों को देख सकते हैं।
    • कब जाएं- दिसंबर से मार्च तक

    (Picture Courtesy: Instagram)

    सोलंग घाटी, हिमाचल प्रदेश

    • क्यों है खास- मनाली के पास स्थित सोलंग घाटी स्कीइंग और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक मशहूर डेस्टिनेशन है। यहां आप बर्फ पर बने स्नोमैन और स्नोबॉल फाइट का मजा भी ले सकते हैं।
    • क्या करें- स्कीइंग के अलावा, आप यहां पैराग्लाइडिंग, जिपलाइनिंग और स्नो मोबाइलिंग भी कर सकते हैं।
    • कब जाएं- दिसंबर से मार्च तक

    नारकंडा, हिमाचल प्रदेश

    • क्यों है खास- शिमला के पास स्थित नारकंडा एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आपको शांत वातावरण में स्कीइंग का मजा आएगा।
    • क्या करें- स्कीइंग के अलावा, आप यहां ट्रेकिंग और स्थानीय बाजारों में घूम सकते हैं।
    • कब जाएं- दिसंबर से मार्च तक

    कुफरी, हिमाचल प्रदेश

    • क्यों है खास- कुफरी शिमला के पास एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो स्कीइंग और अन्य विंटर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है।
    • क्या करें- स्कीइंग के अलावा, आप यहां घोड़े की सवारी और लोकल कल्चर का एक्सपीरिएंस कर सकते हैं।
    • कब जाएं- दिसंबर से मार्च तक

    स्कीइंग के लिए तैयारी कैसे करें?

    • कपड़े- गर्म कपड़े, दस्ताने, टोपी और स्की बूट जरूर लें।
    • सेफ्टी इक्विपमेंट्स- हेलमेट और गॉगल्स पहनना न भूलें।
    • ट्रेनर- अगर आप पहली बार स्कीइंग कर रहे हैं, तो एक ट्रेनर की निगरानी में ही करें।
    • स्वास्थ्य- स्कीइंग एक शारीरिक रूप से थका देने वाली एक्टिविटी है, इसलिए अच्छी तरह से तैयार रहें।

    यह भी पढ़ें: शिमला-मनाली से हटकर, इन Hidden Places पर बनाएं घूमने का प्लान; एडवेंचर में नहीं रहेगी कोई कमी