Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड शुरू होते ही शुरू कर दी है वेकेशन की प्लानिंग, तो इस विंटर सीजन शिलांग की इन जगहों का करें दीदार

    घूमने-फिरने का शौक किसे नहीं होता। खासकर सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज से काफी अच्छा मौसम माना जाता है। इस दौरान कई लोग वेकेशन की प्लानिंग बनाते हैं। अगर आप भी इस विंटर सीजन कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो मेघालय की राजधानी शिलांग ( 5 places to visit in Shillong) एक बढ़िया डेस्टिनेशन साबित होगा। आइए जानते हैं यहां घूमने लायक पांच जगहें।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 14 Nov 2024 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    इस विंटर शिलांग में करें इन जगहों की सैर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत अपनी खूबसूरती के वजह से पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। यहां कई ऐसी शानदान जगहें हैं, जो आपको धरती पर ही स्वर्ग का एहसास कराती हैं। यूं तो पूरा भारत भी अपने आप में अनोखा और मनोरम है, लेकिन यहां नॉर्थ ईस्ट में बसे राज्यों की बात ही कुछ और है। मेघालय इन्हीं राज्यों में से एक है, जिसकी राजधानी शिलांग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से दुनियारभर में जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकृति की गोद में बसे इस शहर की झीलें और खुले मैदान यहां के मुख्य आकर्षण हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ यूनिक कल्चर और खानपान इसे वेकेशन के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बनाता है। आइए जानते हैं यहां घूमने लायक कुछ जगहों के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ जापान या कोरिया ही नहीं, भारत की इन जगहों पर भी ले सकते हैं Cherry Blossoms का आनंद

    एलिफेंट फॉल्स

    राजधानी से 12 किलोमीटर दूर स्थित एलीफेंट फॉल्स आपको मॉर्डन जीवन से दूर सुकून के पल जीने का मौका देता है। ये वॉटरफॉल 3 स्टेप या टियर में दिखता है और हर एक टियर की खूबसूरती देखते ही बनती है। पहले टियर तक आसानी से चल कर पहुंचा जा सकता है, दूसरे टियर तक हाइकिंग कर के जाना होता है और तीसरे टियर तक जाना एक कठिन, लेकिन बेहद एडवेंचर से भरा अनुभव होता है। यहां नेचुरल पूल है, जहां बोटिंग आदि की जा सकती है। यहां फोटोग्राफी, एडवेंचर, कल्चरल कपड़े पहनना और हाइकिंग जैसी गतिविधियां की जा सकती हैं।

    डॉन बॉस्को म्यूजियम

    ये 7 फ्लोर का खूबसूरत म्यूजियम है, जहां नॉर्थ ईस्ट कल्चर की पूरी जानकारी बेहद सुंदर तरीके से देखने को मिलती है। यहां नॉर्थ ईस्ट का कल्चर, ट्रेडिशन, लाइफस्टाइल और इतिहास देखने को मिलता है। यही कारण है कि इसे एशिया का सबसे बड़ा कल्चरल म्यूजियम भी कहते हैं।

    पुलिस बाजार

    ये शिलांग की मुख्य मार्केट है। शिलांग आने वाले सभी टूरिस्ट का ये मुख्य आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि यहां से टूरिस्ट जी भर के शॉपिंग कर सकते हैं। शिलांग का कल्चर और खानपान, हैंडीक्राफ्ट, जूलरी जैसी यूनिक चीजें अगर आप अपने साथ वापस लेकर जाना चाहते हैं, तो पुलिस बाजार जरूर जाएं।

    शिलांग पीक

    ये शिलांग का सबसे ऊंचा पीक है। ये एयर फोर्स बेस पर स्थित ,इसलिए यहां जाने के लिए ID प्रुफ की जरूरत होती है। यह जगह पूरे शहर का एक खूबसूरत पैनोरमिक व्यू देती है, जिसे देखने के लिए सैलानी शिलांग पीक जरूर जाते हैं।

    लेडी हैदरी पार्क

    सुकून के कुछ पल बिताने के लिए शहर के बीचोबीच स्थित ये पार्क आपको बहुत पसंद आएगा। फूलों की चादर के साथ मिनी जू भी यहां देखने को मिलता है, जो कि इसे परिवार और खासकर बच्चों के लिए एक फेवरेट डेस्टिनेशन बन सकता है।

    यह भी पढ़ें-  ठंड से कांप जाएगा रोम-रोम, सर्दियाें में Snowfall का डबल मजा देंगे ये खूबसूरत Hill Stations