International Travel Tips: पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप का कर रहे हैं प्लान, तो ये टिप्स आएंगे बड़े काम
International Travel Tips पहली बार विदेश घूमना किसी सपने से कम नहीं होता। दूसरे देश में जाना कभी-कभी रिस्की भी हो सकता है। ऐसे में आज आपको टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर विदेश यात्रा को आसान बना सकते हैं। दूसरे देश में एंट्री करने के लिए हमें सबसे पहले पासपोर्ट की ज़रूरत होती है। इसके अलावा भी और कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। International Travel Tips: इंटरनेशनल ट्रिप हर किसी की बकेट लिस्ट में होती है। अपने देश से बाहर घूमने जाना किसी सपने से कम नहीं होता है। देश में ट्रैवल करने का ये एक्सपिरियंस एक्साइटिंग तो ज़रूर होता है, फिर भी मन में डर सा बना रहता है कि सब कुछ कैसे होगा। ऐसे में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, इंसान एक्सपिरियंस से ही सीखता है। आपको बस ज़रूरत है अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रिप के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने की, जिसमें बेसिक जानकारी और कुछ ज़रूरी सामान भी शामिल है। ट्रैवल के दौरान इन चीजों की ज़रूरत पड़ सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं उन जरूरी चीजों के बारे में...
पासपोर्ट और वीज़ा रेडी रखें
दूसरे देश में एंट्री करने के लिए हमें सबसे पहले पासपोर्ट की ज़रूरत होती है। अपने टिकट बुक करने से पहले अपने पासपोर्ट को अपडेट कर लें। पासपोर्ट रेडी होने के बाद अपने लास्ट डेस्टिनेशन के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को जांच लें और ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट से संबंधित कोई काम न छूट जाए।
अपने ट्रैवल डाक्यूमेंट्स की कॉपीज रख लें
सफर के दौरान आपके डाक्यूमेंट्स की कॉपीज आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। अपने पासपोर्ट की एक कॉपी घर पर छोड़ दें और एक को अपने साथ ले जाएं। इन्हें अपने सामान में कहीं अलग जगह रखें। अपने वीजा, आईडी प्रूफ सभी की कॉपी बनवाना न भूलें। सफर के दौरान अपनी फ्लाइट या होटल रिजर्वेशन की कॉपीज़ भी रखें।
ट्रैवल इंश्योरेंस
ट्रैवल इंश्योरेंस आपको कई समस्याओं से बचा सकता है, अगर आपको किसी वजह से अपनी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ती है या आपकी एयरलाइन की तरफ से कोई दिक्कत आती है। यहां तक कि जब आप विदेश में हों, तो आपको कोई मेडिकल दिक्कत भी होती है, तो ये ट्रैवल इंश्योरेंस आपके काम आएगा।
मनी एक्सचेंज
इन दिनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज करने की सुविधा उपलब्ध होती है, लेकिन ट्रिप शुरू करने से पहले ही पर्याप्त कैश अपने पास रखें, क्योंकि कई जगहों पर कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन नहीं होता है।
इंटरनेशनल रोमिंग
दूसरे देश में अपने घरवालों से बात करने और कई अन्य कामों के लिए आपको इंटरनेशनल रोमिंग की ज़रूरत पड़ेगी। आप अपने लिए कोई किफायती प्लान देखकर फोन का रिचार्ज करा लें।
Pic Credit: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।