Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Places to Visit Near by Delhi: वीकेंड पर मूड फ्रेश करना चाहते हैं तो दिल्ली के आस-पास की ये जगह हैं बेस्ट

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 10:56 AM (IST)

    दो दिन का छोटा सा ट्रिप आपको पूरे हफ्ते एनर्जेटिक और फ्रेश रखता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और विकेंड में दिल्ली के आस-पास दो दिन कहीं घूमना चाहते हैं तो इन 4 बेस्ट प्लेस में आप वीकेंड का मज़ा ले सकते हैं।

    Hero Image
    वीकेंड पर आप उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित ऋषिकेश में जा सकते हैं।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Best Places to Visit Near by Delhi: हफ्ते भर काम की मसरूफियत के बाद हर किसी को वीकेंड का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। वीकेंड का बेसब्री से इंतजार कुछ लोग खाने-पीने और दूसरे काम निबटाने के लिए करते हैं तो कुछ घुमक्कड़ लोग घूमने-फिरने के लिए करते है। दो दिन का छोटा सा ट्रिप आपको पूरे हफ्ते एनर्जेटिक और फ्रेश रखता है। सितंबर का महीना घूमने-फिरने के लिहाज़ से बेस्ट है, इस महीने बारिश की फुहार ना सिर्फ तन को सुकून देती है बल्कि मन भी अच्छा रखती है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और विकेंड में दिल्ली के आस-पास दो दिन कहीं घूमना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट प्लेस के बारे में बताते हैं जहां आप वीकेंड का मज़ा ले सकते हैं। आइए जानते है वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट प्लेस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा:

    दिल्ली से उत्तराखंड के इस खास प्लेस अल्मोड़ा जाने के लिए आप बस, ट्रेन और अपनी गाड़ी से सफर कर सकते हैं। अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटे सा गांव है, लेकिन यहां की पहाड़ियों की सुंदरता, खूबसूरत गहरी घाटियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यह छोटा जिला बहुत ही खूबसूरत और शांत है जहां आप वीकेंड पर समय गुज़ार सकते हैं।

    भरतपुर जाएं:

    राजस्थान बेहतरीन पर्यटक स्थल है उसमें भी भरतपुर की बात करें तो यह बेहद खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। भरतपुर की ऐतिहासिकता, प्राचीन मंदिर, प्रसिद्ध पर्यटन और मनोरंजन स्थल देश से लेकर विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। भरतपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है। बर्ड सेंचुरी, सालों पुराने किले और महल यह मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा यहां सरकारी संग्रहालय, लोहागढ़ किला, देग, गंगा मंदिर, भरतपुर पैलेस है जहां आपको घूमने में दो दिन कम पड़ जाएंगे ।

    ऋषिकेश:

    ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक बहुत माना हुआ स्थल है। दिल्ली के पास ऋषिकेश सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर आप रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, योगा, मेडिटेशन या सिर्फ नदी के किनारे बैठकर सुकून भरे पल बिता सकते हैं। ऐसी बहुत सारी जगह ऋषिकेश में हैं जहां आप जा सकते है। इन खास जगहों में लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफा, नीलकंठ महादेव मंदिर शामिल हैं।

    कसौली:

    आप वीकेंड पर कसौली जाने का भी प्लान बना सकते हैं। यहां की सुंदरता और शांत वातावरण दिल को बेहद सुकून देता है। अगर आप अपनों के साथ समय बिताना चाहते हैं और प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कसौली जरूर जाएं।