ट्रेन में मिलेगी रेस्टोरेंट, स्पा, बार जैसी लक्जरी, एक टूरिस्ट का किराया 3 लाख रुपए
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारत की लक्जरी ट्रेन में से एक है. जनवरी 2009 में ट्रेन को लांच किया गया था. आपको अगर राजस्थान के साथ आसपास के राज्यों का सैर करने का मन है तो आपके लिए ये ट्रेन बिल्कुल परफेक्ट है.
आप जब किसी ट्रिप की प्लानिंग करते हैं, तो वहां जाने के लिए ऐसी ट्रेन या गाड़ी को चुनते हैं, जिससे वहां जाने में कोई परेशानी न हो, अगर हम आपको ऐसी ट्रेन के बारे में बताएं, जिससे न सिर्फ आप सफर ही नहीं बल्कि उसमें लक्जरी का मजा भी ले सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा. हम बात कर रहे हैं राजस्थान की शाही ट्रेन.
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारत की लक्जरी ट्रेन में से एक है. जनवरी 2009 में ट्रेन को लांच किया गया था. आपको अगर राजस्थान के साथ आसपास के राज्यों का सैर करने का मन है तो आपके लिए ये ट्रेन बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन यहां जाने से पहले एक बार अपनी जेब भी टटोल लीजिए. ट्रेन का ट्रैरिफ प्लॉन 3 लाख, 78 हजार रुपए से शुरू है. वो भी एक व्यक्ति के लिए 7 रातों का पैकेज. बाकी अलग-अलग सुविधाओं के हिसाब से ट्रैरिफ और भी ज्यादा है.
अगर ट्रेन में बैठे-बैठे आपका दिल स्पा करवाने का करने लगे तो आपको घर पहुंचने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आपके लिए ट्रेन में ही स्पा की सुविधा हाजिर है. रेस्टोरेंट, बार, पार्टी हाउस सबकुछ आपको ट्रेन में ही मिल जाएगी. इसका रूट दिल्ली से जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर और आगरा है.
रेलगाड़ी में दो सुपर डीलक्स स्यूटस, 13 डीलक्स सैलून, दो रेस्तरां बार, स्पा, बोर्ड रूम, वाई-फाई आदि तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मिलती है. अगर आप किसी साथी के साथ इस ट्रेन में सफर का मजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 7 लाख तक रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
अगर, आप भी इस शाही ट्रेन का मजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।