Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का वो प्राचीन किला जहां से पूरे देश पर किया जा सकता था शासन, अब बन गया पर्यटन स्थल

    13वीं सदी के देवगिरि नरेश कृष्ण का नाम अनेक लेखों में मिलता है. कृष्ण के पुत्र रामचंद्र के शासन में खिलजी वंश के सुल्तान अलाउद्दीन ने देवगिरि पर चढ़ाई की थी.

    By Pratima JaiswalEdited By: Updated: Thu, 22 Mar 2018 06:32 PM (IST)
    भारत का वो प्राचीन किला जहां से पूरे देश पर किया जा सकता था शासन, अब बन गया पर्यटन स्थल

    भारत में शासन को लेकर एक प्राचीन इतिहास रहा है. अगर आपको इतिहास को जानने की दिलचस्पी है, तो आप भारत की किसी भी जगह पर चले जाइए, आपको राजा, राज्य और शासन से जुड़ी हुई कई कहानियां मिल जाएगी. आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का खास इतिहास रहा है. सबसे खास बात ये कि इस प्राचीन किले से पूरे देश पर शासन चलाया जा सकता था. 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवगिरी किला जहां से चलाया जाता था शासन 

    देवगिरि दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगर जो आजकल दौलताबाद के नाम से पुकारा जाता है. भीलम नामक राजा ने इसे 11वीं सदी में बसाया था और उसी काल से दो सौ वर्षों तक हिंदू शासकों ने देवगिरि पर शासन किया. 14वीं सदी से यह नगर मुसलमानों के अधिकार में चला आया. देवगिरि के समीप औरंगजेब के मरने पर यह जिला औरंगाबाद कहा जाने लगा.

    13वीं सदी के देवगिरि नरेश कृष्ण का नाम अनेक लेखों में मिलता है. कृष्ण के पुत्र रामचंद्र के शासन में खिलजी वंश के सुल्तान अलाउद्दीन ने देवगिरि पर चढ़ाई की थी. अलाउद्दीन यहां से असंख्य धन लूटकर ले गया और उसके सेनापति काफूर रामचंद्र को बंदी बनाकर ले गया. कुछ वक्त के बाद काफूर ने रामचंद्र को आजाद कर दिया. यही कारण था कि देवगिरि के राजा ने तेलंगाना के युद्ध में काफूर को हथियारों की मदद दी थी. शकंरदेव ने सिंहासन पर बैठने के बाद मुसलमानों से शत्रुता बढ़ा ली जिसका फल यह हुआ कि शंकरदेव को हराकर काफूर ने देवगिरि पर अधिकार कर लिया. देवगिरि का नाम मुहम्मद तुगलक के साथ भी जुड़ा हुआ है. उसने राजधानी दिल्ली से हटाकर देवगिरि (दौलताबाद) में स्थापित की और से फिर दिल्ली वापस किया था. प्राचीन इतिहास की कहानी जानने के लिए आज भी देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं.

     

    कैसे पहुंचे 

    आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो औरंगाबाद एयरपोर्ट उतरकर 22 किलोमीटर किसी टैक्सी या बस से देवगिरि किले के पास पहुंच सकते हैं. दौलताबाद रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है. 

    घूमने के लिए बेस्ट टाइम 

    नवम्बर से जून