Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम से काला लेक‍िन है बेहद खूबसूरत, ब्‍लैक फॉरेस्‍ट घूमने से पहले पढ़ें ये 10 बातें

    By Shweta MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Nov 2017 02:32 PM (IST)

    प्रकृति‍ प्रेमि‍यों और जंगल घूमने की शौकीनों के ल‍िए ब्‍लैक फॉरेस्‍ट एक बेहतरीन जगह है। जर्मनी का यह जंगल नाम से काला है लेक‍िन अपनी 10 खास‍ियतों की वजह से वर्ल्‍ड फेमस है...

    नाम से काला लेक‍िन है बेहद खूबसूरत, ब्‍लैक फॉरेस्‍ट घूमने से पहले पढ़ें ये 10 बातें

    बादेन-वुर्टेमबर्ग में स्‍थ‍ित

    जर्मनी का ब्लैक फॉरेस्ट यानी क‍ि काला वन या फ‍िर काला जंगल बादेन-वुर्टेमबर्ग में स्‍थ‍ित है। दक्षिण-पश्चिम जर्मनी का यह इलाका जगलों और पहाड़ों से घि‍रा है। इसके करीब ही एक खूबसूरत सी राइन घाटी है। 

    द‍िन में भी अंधेरा रहता

    हरे भरे इस जंगल को ब्‍लैक फॉरेस्‍ट नाम रोमनो ने द‍िया था। कभी यह जगल इतना ज्‍यादा घना था क‍ि यहां पर सूर्य का प्रकाश नहीं जा पाता था। घने पेड़ों के कारण जंगल में द‍िन में भी अंधेरा ही रहता था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वत श्रृंखला के रूप में 

    पहाड़ और पेड़ों से घि‍रे होने से इसे एक पर्वत श्रृंखला के रूप में भी देखा जाता है। आयताकार में बने इस ब्‍लैक फॉरेस्‍ट की ऊंचाई करीब 4898 फीट है। इसकी लंबाई 200 क‍िमी और चौड़ाई करीब 60 कि‍लोमीटर है। 

    छोटी-छोटी पहाड़ी झीलें

    ब्लैक फॉरेस्ट में एक नहीं मुम्मेलसी जैसी कई छोटी-छोटी पहाड़ी झीलें हैं। ये झीलें इस ब्‍लैक फॉरेस्‍ट की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। इन झीलों क‍िनारे बैठने पर पानी की छींटे और पेड़ों की ठंडी हवा बड़ी अच्‍छी लगती है। 

    किन्जिग खूबसूरती बढ़ाती 

    ब्‍लैक फॉरेस्‍ट का मध्‍य का भाग देखने में बेहद खूबसूरत है। ब्लैक फॉरेस्ट के अंदर से ही किन्जिग नदी गुजरती है। पहाड़ों और पेड़ों की छांव से बहती नदी जंगल की खूबसूरती में चार चांद लगाती प्रतीत होती है। 

    बाइकिंग-स्कीइंग के रास्‍ते 

    ब्लैक फॉरेस्ट में सबसे ज्‍यादा चीड़ और देवदार के वृक्ष होते हैं। ब्‍लैक फॉरेस्‍ट के न‍िचले इलाकों में जाने के ल‍िए पैदल रास्‍ते भी बने हैं। इसके अलावा माउंटेन बाइकिंग और स्कीइंग के ल‍िए रास्ते भी बने हैं। 

    हजारों क‍िमी लंबे रास्‍ते 

    ब्लैक फॉरेस्ट में बने इन रास्‍तों की लंबाई करीब 20,000 क‍िलोमीटर से भी ज्‍यादा है। इन रास्‍तों की देखरेख ब्लैक फॉरेस्ट सोसाइटी के सदस्‍यों द्वारा की जाती है। रास्‍तों से गुजरने वालों की सुरक्षा की जाती है। 

    दुर्लभ जीव देख सकते

    ब्लैक फॉरेस्ट में एक से बढ़कर एक दुर्लभ जीव आसानी से देखने को म‍िल जाएंगे। यहां पर व‍िशालकाय केचुआ, लोमड़ी, चील और उल्लू जैसे जीव द‍िखाई देते हैं। रंग बि‍रंगे पक्षी भी पयर्टकों को भाते हैं। 

    ब्‍लैक फॉरेस्‍ट चेरी केक

    ब्‍लैक फॉरेस्‍ट को लकड़ी और आभूषणों पर नक्काशी के ल‍िए भी जाना जाता है। वहीं यहां पर खाने की चीजों में ब्लैक फॉरेस्ट हैम तथा ब्लैक फॉरेस्ट केक फेमस हैं। ये चेरी केक बहुत स्‍वाद‍िष्‍ट होता है। 

    ये शहर भी घूम सकते 

    ब्लैक फॉरेस्ट में कई ऐसे शहर हैं जो पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी भूम‍िका न‍िभाते हैं। फ्राईबर्ग, शिल्टाक, हासलाक और गेंगेनबाक जैसी ये जगहें यहां पर पर्यटकों को घूमने के ल‍िए बेस्‍ट मानी जाती हैं।