Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Honeymoon Destinations: इंडिया की ये जगहें हैं गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 12:58 PM (IST)

    Summer Honeymoon Destinations भारत में भी ऐसी कई सारी जगहें हैं जहां जाकर आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं। नजारों के अलावा कई जगहों पर तो आप एडवेंचर एक्टिविटीज के भी मजे ले सकते हैं। जान लें यहां इनके बारे में।

    Hero Image
    Summer Honeymoon Destinations: इंडिया की ये जगहें हनीमून के लिए बेस्ट

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Summer Honeymoon Destinations: अगर आपकी भी शादी गर्मियों में होने वाली है और आप हनीमून पर जाने के लिए मसूरी, नैनीताल, मनाली से अलग किसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो भारत में ऐसी जगहों को कोई कमी नहीं। खूबसूरत के साथ ही इन जगहों पर कई तरह की एक्टिविटीज हैं, जो आपके ट्रिप को बना देंगे मजेदार। तो और ज्यादा देर न करते हुए जान लेते हैं इन जगहों के बारे में। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर

    श्रीनगर, बेहद खूबसूरत जगह है जिसे कश्मीर घाटी का दिल भी कहा जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, झीलों और खूबसूरत नदियों से घिरा श्रीनगर गर्मियों में हनीमून के लिए है एकदम बेस्ट। गर्मियों में यहां का नजारा और ज्यादा खूबसूरत होता है साथ ही मौसम ऐसा जिसमें आप कंफर्टेबली घूम सकते हैं। डल झील, मुगल गार्डन, चार चिनार, वुलर झील, शालीमार बाग जैसी कई जगहें हैं, जहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

    अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

    अंडमान हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में बहुत ही पॉपुलर है। यह भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहें में से एक है। अगर आप एडवेंचरस हैं, तब तो आप यहां आकर काफी एंजॉय करेंगे। स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्केलिंग जैसे और भी दूसरे वाटर स्पोर्ट्स आपके हनीमून ट्रिप को मजेदार बना सकते है। 

    लेह लद्दाख

    लेह लद्दाख भी गर्मियों में हनीमून के लिए है बेहतरीन जगह। ठंडे रेगिस्तान, ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड इस जगह को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। गर्मियों में यहां का मौसम घूमने के अनुकूल होता है। पैंगॉग लेक, हेमिस मठ, त्सो मोरीरी लेक, फुगताल मठ जैसी कई जगहें हैं जो आपके ट्रिप को बना देंगी हमेशा के लिए यादगार।

    केरल

    खूबसूरत बीचेज़ से लेकर हसीन वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशन्स तक, चारों ओर नारियल के पेड़ों से लेकर बैकवाटर के तक केरल में वो सभी चीज़ें मौजूद है जो आपके हनीमून को यादगार बना सकते हैं। केरल आएं, तो कॉफी और चाय के बागानों से घिरे हरे भरे पहाड़ों के बीच बसे मुन्नार को देखना बिल्कुल मिस न करें। इसके अलावा कुमारकोम और एलेप्पी को भी अपनी लिस्ट में शामिल करें। यहां आप अकेले में टाइम बिताने के साथ-साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

    मेघालय

    मेघालय गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए भारत की सबसे खूबसूरत जगहें में से एक है जो अपनी अपनी नेचुरल ब्यूटी, सुहाने मौसम, वॉटरफॉल्स के लिए खासतौर से मशहूर है। वैसे मेघालय की खूबसूरती आपको यहां जाने के बाद ही देखने को मिलेगी। यहां आप पार्टनर के साथ शिलांग पीक, उमियम झील, वार्डस झील, डिम्पेप व्यूपॉइंट, बलपक्रम राष्ट्रीय उद्यान, हाथी जलप्रपात, डॉन बॉस्को संग्रहालय, नोह का लिकाई झरना जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्थलों की यात्रा कर सकते है।

    Pic credit- freepik