Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब साउथ कोरिया जाना हुआ आसान, इमिग्रेशन प्रोसेस में हुआ बड़ा बदलाव; यहां पढ़ें लेटेस्ट जानकारी

    इन दिनों लोगों के बीच South Korea का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि कई लोग यहां घूमने का मन बना रहा है। इसी बीच अब इस देश जाने का सपना रखे वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल दक्षिण कोरिया मॉर्डनाइज इमिग्रेशन प्रोसेस की शुरुआत ई-अराइवल कार्ड के साथ करने वाला है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:16 PM (IST)
    Hero Image
    अब दक्षिण कोरिया जाना हुआ आसान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया जाने का मन कई लोगों का होता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो दक्षिण कोरिया जाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही यह देश अपने मॉर्डनाइज इमिग्रेशन प्रोसेस की शुरुआत ई-अराइवल कार्ड के साथ करने वाला है। इसकी शुरुआत 24 फरवरी, 2025 से होगी और यह नया डिजिटल सिस्टम पुरान पेपर-बेस्ड अराइवल फॉर्म की जगह लेगा। इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एंट्री प्रोसेस बेहतर और आसान होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पहल के बाद अब साउथ कोरिया आने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए ई-अराइवल कार्ड जरूरी होगा। हालांकि, इसमें कुछ यात्रियों को छूट दी गई है, जिनमें दक्षिण कोरिया के रजिस्टर्ड निवासी, वैलिड कोरिया इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (K-ETA) के होल्डर्स और एयरलाइन क्रू मेंबर्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-  बनारस की गलियां नहीं घूमीं, तो क्या घूमा! इस ट्रैवल गाइड से 3 दिन में लें Banaras Trip का पूरा मजा

    कैसे करें अप्लाई?

    अब इस देश जाने के लिए एक पेपर डिक्लेरेशन फॉर्म पूरा करने के बजाय, एलिजिबल ट्रेवलर्स को अब अपनी यात्रा से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के लिए सभी के पास साल 2025 के आखिर तक का समय है। यात्रियों को दक्षिण कोरिया में अपने जाने के समय से कम से कम तीन दिन पहले ई-अराइवल कार्ड को पूरा करके जमा करना होगा। एक बार जारी होने के बाद, कार्ड 72 घंटों के लिए वैलिड रहता है। ई-अराइवल कार्ड अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

    • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर पहुंचें और ई-अराइवल कार्ड एप्लीकेशन सेक्शन पर जाएं।
    • फॉर्म के नियमों और शर्तों अच्छे से पढ़कर स्वीकार करें। 14 साल से कम उम्र के यात्रियों के लिए पेरेंट्स को उनकी ओर से एप्लीकेशन जमा करना होगा।
    • इसके बाद पासपोर्ट की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
    • अब आने और जाने जानकारी, यात्रा का मकसद, अकोमोडेशन की डिटेल्स और कॉन्टैक्ट नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
    • फिर इस फॉर्म ऑनलाइन जमा करें। ध्यान दें कि आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं है। वीजा एप्लीकेशन के विपरीत, ई-अराइवल कार्ड को अप्रूवल की जरूरत नहीं होती है और इसे जमा करने के तुरंत बाद डाउनलोड किया जा सकता है।

    ये जानना भी जरूरी:

    इस ई-अराइवल कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि यात्रियों के लिए इस फॉर्म की कोई फोटोकॉपी या पीडीएफ साथ नहीं ले जाना होगा। एक सिंगल डिक्लेरेशन में नौ यात्री शामिल हो सकते हैं, जिससे यह परिवार और ग्रुप ट्रैवलर के लिए ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है। अगर फॉर्म सबमिट करने के बाद कोई ट्रैवल डिटेल बदलता है, तो विजिटर दक्षिण कोरिया पहुंचने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  भारत घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 10 UNESCO World Heritage Sites का जरूर करें दीदार