Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के 5 बाजारों से करें हरियाली तीज की शॉपिंग, मिलेंगी एक से बढ़कर एक चीजें, वो भी बजट में!

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:26 PM (IST)

    हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का त्योहार इस साल 27 जुलाई को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी शॉपिंग के लिए दिल्ली की कुछ मार्केट्स ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां यहां हम आपको बताएंगे दिल्ली के 5 ऐसे बाजारों (Markets For Hariyali Teej Shopping) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बजट में शानदार खरीदारी कर सकते हैं।

    Hero Image
    हरियाली तीज की शॉपिंग के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की 5 मार्केट्स (Image Source: AI-Generated Image)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाली तीज का त्योहार आने वाला है और इसकी तैयारी में महिलाएं जोर-शोर से लगी हुई हैं। बता दें, इस दिन हरे रंग का खास महत्व होता है। ऐसे में, अगर आप भी इस तीज पर कुछ खास खरीदने की सोच रही हैं और चाहती हैं कि आपकी शॉपिंग बजट में हो जाए, तो दिल्ली के ये 5 बाजार (Markets For Hariyali Teej Shopping) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर ट्रेंडी तक, सब कुछ कम पैसों में मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक

    चांदनी चौक सिर्फ दिल्ली का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक ऐतिहासिक बाजार है। हरियाली तीज के लिए यहां आपको शानदार साड़ियां, लहंगे और सूट मिल जाएंगे। "कटरा नील" और "चांदनी चौक मार्केट" में आपको बेहतरीन फैब्रिक और डिजाइन मिलेंगे। ज्वेलरी के लिए "दरीबा कलां" एक शानदार जगह है जहां आप खूबसूरत चांदी के गहने और कुंदन ज्वेलरी खरीद सकती हैं। यहां की चूड़ियां और मेहंदी भी बहुत मशहूर है।

    सरोजिनी नगर मार्केट

    अगर आप कुछ फैशनेबल और बजट-फ्रेंडली खरीदारी करना चाहती हैं, तो सरोजिनी नगर मार्केट आपके लिए परफेक्ट है। यहां आपको ट्रेंडी हरे रंग की कुर्तियां, टॉप, और एथनिक ड्रेसेस मिल जाएंगी। ज्वेलरी के स्टॉल्स पर आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, मोतियों के सेट, और रंग-बिरंगी चूड़ियां मिलेंगी जो आपके तीज लुक को कंप्लीट करेंगी।

    यह भी पढ़ें- शॉपिंग की शौकीन शहजादी के लिए बनवाया गया था चांदनी चौक, कभी सोचा है कैसे मिला इस बाजार को यह नाम

    करोल बाग मार्केट

    करोल बाग मार्केट दिल्ली के सबसे पुराने और पॉपुलर बाजारों में से एक है। तीज के लिए यहां आपको डिजाइनर सूट, लहंगे और साड़ियां मिलेंगी। "गफ्फार मार्केट" में आप कॉस्मेटिक्स और एक्सेसरीज की खरीदारी कर सकती हैं। ज्वेलरी की दुकानों पर आपको सोने और चांदी के पारंपरिक गहनों से लेकर फैशन ज्वेलरी तक की शानदार रेंज मिलेगी।

    जनपथ मार्केट

    जनपथ मार्केट अपनी यूनीक कलेक्शन और हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। अगर आप कुछ अलग और बोहो-चिक लुक चाहती हैं, तो यहां जा सकती हैं। आपको यहां पारंपरिक राजस्थानी ज्वेलरी, रंग-बिरंगी चूड़ियां और हस्तनिर्मित कपड़े मिल जाएंगे जो आपकी तीज की तैयारी को और भी खास बना देंगे। यहां की सैंडल और बैग्स भी काफी पसंद किए जाते हैं।

    लक्ष्मी नगर मार्केट

    पूर्वी दिल्ली में स्थित लक्ष्मी नगर मार्केट लोकल खरीदारी के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह बाजार कपड़ों, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स की दुकानों के लिए जाना जाता है। तीज के लिए आपको यहां हरे रंग के ट्रेडिशनल कपड़े, चूड़ियां और पूजा का सामान आसानी से मिल जाएगा। यह बाजार बजट-फ्रेंडली शॉपिंग के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।

    यह भी पढ़ें- कभी Delhi के चावड़ी बाजार में सजती थी नाच-गाने की महफिल, बेहद खास है इसके नाम की कहानी