टेंशन फ्री रेल यात्रा के लिए इसे जरूर पढ़ें
65,000 किलोमीटर की लंबाई वाला भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जो 7500 स्टेशनों से गुज़रता है और जिसमें करीबन दो करोड़ से भी ज्यादा यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। हालांकि अपने सुहावने सफर के दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानियों रूबरू होना पड़ता है।

65,000 किलोमीटर की लंबाई वाला भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जो 7500 स्टेशनों से गुजरता है और जिसमें करीबन दो करोड़ से भी ज्यादा यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। हालांकि अपने सुहावने सफर के दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानियों रूबरू होना पड़ता है। आपकी रेल यात्रा सुखमय और सुरक्षित हो इसके लिए आप इन बातों पर जरूर गौर फरमाएं।
ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले
1. यात्रा के दौरान आप ज्यादा भारी सामानों की पैकिंग न करें। इससे आपको उठाने और ले जाने में परेशानी हो सकती है।
2. सुरक्षा के मानदंड़ों को दिमाग में रखते हुए आप अपनी यात्रा के मार्ग को निर्धारित करें। अधिक से अधिक कोशिश करें कि आपको ट्रेन बदलनी न पड़े।
3. जिस रेलवे स्टेशन पर आप उतरने वाले हैं वहां के आसपास के वातावरण से जरूर वाकिफ हो जाएं।
4. यदि आप लंबी रेल यात्रा को जा रहे हैं तो अपने सामान के लिए जंजीर वाले ताले जरूर रख लें। आप एक छोटा सा थैला भी खरीद सकते हैं जिसमें आप कैश, टिकट और अपना क्त्रेडिट कार्ड रख सकें।
5. रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार नियमित रूप से दिशा-निर्देश जारी करती है। आप उसका भी ध्यान जरूर रखें।
रेलवे स्टेशन पर
1. अधिकतर ट्रेन यात्रियों को स्टेशनों पर टारगेट बनाया जाता है। यहां उनका दलालों से लेकर हर तरह के चोरों से सामना होता है। यह चोर हर समय यात्रियों को लूटने के फिराक में रहते हैं। इसलिए आप अपने सामान और पैसों पर जरूर ध्यान दें।
2. यह सुनिश्चित कर लीजिए कि जो यात्रा संबंधित दस्तावेज आपके पास हैं वह सही जगह रखे हैं। क्योंकि टिकट खो जाने के बाद चोर आपको ज्यादा धोखा दे सकता है।
3. अगर आप किसी वजह से ज्यादा समय तक स्टेशन पर रुक रहे हैं तो आप ऐसी जगह तलाशिए जहां पर आपका सामान और आपका परिवार सुरक्षित रह सके।
4. अगर स्टेशन पर किसी स्टोर की सुविधा नहीं है तो आप अपने सामान को अपने पास रखिए ।
5. स्टेशन पर ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ब्रिज और सीढि़यों का इस्तेमाल नहीं करते। आप ऐसा न करें।
6. प्लेटफॉर्म पर बीच-बीच में होने वाली घोषणाओं पर जरूर ध्यान दें क्योंकि अंतिम मिनट में भी आपके ट्रेन की घोषणा हो सकती है।
ट्रेन के अंदर
1. यात्रा करते समय सामान की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसके लिए जरुरी है कि अपने सामान को अपनी सीट के नीचे चेन से बांध कर रखें।
2. किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी चीज खाने या पीने की ना ग्रहण करें। आप पानी के लिए बॉटल का प्रयोग कर सकते हैं।
3. अगर आप ट्रेन में सो रहे हैं तो ध्यान दीजिए कि आपका सामान सही जगह पर लॉक है या नहीं।
4. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपकी प्राथमिकता ऊपरी या निचले बर्थ की होनी चाहिए जिससे आपको खिड़की की सीट भी मिल जाएगी और आपको ज्यादा लोग तंग भी नहीं करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।