दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है Rio Carnival, जहां सड़कों पर झूमने विश्वभर से आते हैं लोग
ब्राजील के विश्व प्रसिद्ध Rio Carnival की शुरुआत हो चुकी है। यह दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है जिसमें शामिल होने हर साल दूर-दूर से लोग ब्राजील आते हैं। ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में आयोजित होने वाला यह कार्निकल दुनियाभर में काफी मशहूर है। यह भव्य कार्निवल ब्राजील की संस्कृति रचनात्मकता और खुशी की भावना का उत्सव है ब्राजील की विविध विरासत को दर्शाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील एक बेहद खूबसूरत देश है, जो अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है। यहां पर्टयन के लिहाज से भी कई सारी जगहें हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। यहां कई ऐसी चीजें हैं, तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। रियो कार्निवल (Rio Carnival) इन्हीं में से एक है, जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वार्षिक उत्सव में से एक है। ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में आयोजित होने वाला यह कार्निकल दुनियाभर में काफी मशहूर है।
यहां होने वाले संगीत और नृत्य इस उत्सव में चार चांद लगा देते हैं। दुनिया भर से लाखों लोग इस कार्निवल में होने वाली मौज-मस्ती का लुत्फ उठाने यहां आते हैं। यह भव्य कार्निवल ब्राजील की संस्कृति, रचनात्मकता और खुशी की भावना का उत्सव है। 9 फरवरी से शुरू हुए इस जश्न में 17 फरवरी तक रियो की सड़कों पर रंग-बिरंगे नजारे देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इस कार्निवल से जुड़ी सभी बातों के बारे में-
यह भी पढ़ें- बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बनाएं अपने वैलेंटाइन डे को यादगार, दिल्ली की इन जगहों पर जाकर
रियो कार्निवल का इतिहास
माना जाता है कि इस कार्निवल की जड़ें ग्रीक वसंत उत्सव में पाई जाती हैं, जो गॉड ऑफ वाइन, डायोनिसस को समर्पित है। रोमन्स भी इसी तरह की परंपरा का पालन करते हैं। वह भी रोमन गॉड ऑफ वाइन बैचस के सम्मान में एक दावत की मेजबानी करते हुए सैटर्नलिया का जश्न भी मनाया।
इस कार्निवल की जड़ें सन 1723 में भी खोजी जा सकती हैं, जब एकोरेस, मदीरा और काबो वर्डे द्वीपों के पुर्तगाली आप्रवासियों ने एंट्रूडो की शुरुआत की थी। इस दौरान लोग सड़कों पर निकल कर एक-दूसरे पर बाल्टियों से पानी डालकर भिगोते थे, कीचड़ और भोजन फेंकते थे, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर सड़क पर झगड़े और दंगे होते थे। समय के साथ, यह त्योहार अफ्रीकी, स्वदेशी और यूरोपीय संस्कृतियों के मिश्रण से विकसित हुआ है। आज, यह परंपराओं के अनूठे मिश्रण के रूप में खड़ा है, जो ब्राजील की विविध विरासत को दर्शाता है।
कार्निवल का आकर्षण
रियो कार्निवल का मुख्य आकर्षण सांबा परेड है, जो विस्तृत झांकियों, चमकदार वेशभूषा और सांबा रिथम का एक विश्व प्रसिद्ध प्रदर्शन है। यह मुख्य परेड सांबाड्रोम में होती है, जो एक स्टेडियम है जहां सांबा स्कूल चैंपियन के प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। इस दौरान हर एक स्कूल संगीत, नृत्य और दृश्य कलात्मकता के जरिए कहानियां सुनाते हुए एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस देते हैं।
17 फरवरी तक चलेगा कार्निवल
इस साल यह कार्निवल 9 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसमें 9 और 10 फरवरी सांबा परेड आयोजित की गई। इसके बाद 11 और 12 फरवरी को विशेष समूहों की परेड हुई। 13 फरवरी को बच्चों की परेड निर्धारित है, जो परिवारों के लिए एक आनंदमय दृश्य होका है। वहीं, कार्निवल के आखिरी दिन यानी 17 फरवरी को बहुप्रतीक्षित चैंपियन की परेड होगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। कुल मिलाकर, यह कार्निवल, सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का एक शानदार मिश्रण है।
यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से शुरू हो रहा है डेजर्ट फेस्टिवल, वीकेंड मस्ती के लिए है बेहतरीन जगह
Picture Courtesy: AFP/Reuters
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।